नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव तैयार किया है, जिस पर गैस और लकड़ी के बिना खाना बनाया जा सकेगा. इस स्टोव को अपने घर लाकर आप महंगी रसोई गैस से छुटकारा पा सकेंगे. इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए केवल एक बार पैसा खर्च करना पड़ेगा. लेकिन इससे आपको हर […]
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव तैयार किया है, जिस पर गैस और लकड़ी के बिना खाना बनाया जा सकेगा. इस स्टोव को अपने घर लाकर आप महंगी रसोई गैस से छुटकारा पा सकेंगे. इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए केवल एक बार पैसा खर्च करना पड़ेगा. लेकिन इससे आपको हर महीने महंगी रसोई गैस खरीदने से राहत मिल जाएगा. इस स्टोव को आसानी से अपने किचन में रखकर उपयोग कर पाएंगे. यानि की अब खाना पकाने के लिए किसी भी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दरअसल, इंडियन ऑयल ने एक ऐसा इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम बनाया है, जो सौर ऊर्जा के सहायता से खाना पकेगा और इसे चार्ज भी किया जा सकता है. इस चूल्हे को खरीदने के अलावा कोई और खर्च नहीं है. इस सौर चूल्हे के लिए न तो कोई ईंधन की आवश्यकता और ना ही लकड़ी की. सौर ऊर्जा से चलने वाले इस इंडोर कुकिंग सिस्टम को इंडियन ऑयल के रिसर्च एवं डेवलेपमेंट टीम ने तैयार किया है. इस कुकिंग सिस्टम की सहायता से बिना खर्च किए आसानी से खाना बन सकता है.
वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह एक हाइब्रिड चूल्हा है यानि यह पहले सोलार से चलेगा और अगर धूप न रहने पर बिजली से भी चलेगा. ये स्टोव 2 यूनिट के साथ आता है. इसके एक यूनिट को आप किचन में कहीं रख सकते हैं और दूसरे को धूप में रखना होगा. चार्ज करते समय भी खाना बना सकते है. आप स्टोव को सुविधा के अनुसार रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सोलर स्टोव की कीमत 15 हजार रुपये है, वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये है. हालांकि, कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसको प्रमोट करने के लिए सब्सिडी दी जा सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत 10 हजार रुपये हो सकती है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द आप इसे इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप से खरीद सकेंगे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद