नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने Meta AI पर नए फीचर्स की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में. आज AI तकनीक हर जगह प्रचलित है। अब इसने हमारे व्हाट्सएप पर भी एंट्री ले ली है. अभी कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप पर मेटा एआई […]
नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने Meta AI पर नए फीचर्स की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में.
आज AI तकनीक हर जगह प्रचलित है। अब इसने हमारे व्हाट्सएप पर भी एंट्री ले ली है. अभी कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप पर मेटा एआई आया था, जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अब इसी सन्दर्भ में Meta AI लगातार एडवांस होता जा रहा है जो आपकी इमेज भी तैयार करेगा. इस बात की खबर WABetaInfo ने दी है और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का यह फीचर ऑप्शनल है यानी इसे तभी इनेबल किया जा सकता है जब आप इसका इस्तेमाल करना चाहें. जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो रिजल्ट आपकी चैट में दिखाया जाता है, साथ ही आप मेटा AI से प्रश्न भी पूछ सकते हैं। मेटा एआई आपके संदेशों से तब तक कनेक्ट नहीं होता जब तक आप उससे कोई प्रश्न नहीं पूछते। फिलहाल इस फीचर्स को और डेवलप किया जा रहा है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.14.13: what’s new?
WhatsApp is working on an optional feature to allow users to generate images of themselves using Meta AI, and it will be available in a future update!https://t.co/3SE9pjOx6a pic.twitter.com/UtVhG0RROn
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 1, 2024
कंपनी मेटा AI Llama मॉडल को चुनने की पूरी कोशिश कर रही है। इन फीचर्स की मदद से लोग अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न प्रकार के Llama मॉडल का चयन कर सकेंगे। सरल और तेज रिस्पॉन्स के लिए यूजर्स Llama 3-70B मॉडल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Also read…
Video: कूलर पर डांस करना दीदी को पड़ा महंगा! अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ, उसे मजा चखा दिया