नई दिल्ली : Instagram अब केवल फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं रह गया है. आज के समय में इंस्टाग्राम अपनी पोस्ट से अधिक अपनी रील या कहें शार्ट वीडियोज़ के लिए जाना जाता है. लाखों लोग इंस्टाग्राम पर रोज रील यानी शार्ट वीडियो शेयर किया करते हैं. इन्हें चाव से देखा और पसंद भी किया जाता है. […]
नई दिल्ली : Instagram अब केवल फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं रह गया है. आज के समय में इंस्टाग्राम अपनी पोस्ट से अधिक अपनी रील या कहें शार्ट वीडियोज़ के लिए जाना जाता है. लाखों लोग इंस्टाग्राम पर रोज रील यानी शार्ट वीडियो शेयर किया करते हैं. इन्हें चाव से देखा और पसंद भी किया जाता है. अब Instagram Reel Creators के लिए एक अच्छी खबर है. भारत में दिवाली के मौके पर अब कंपनी Instagram रील्स क्रिएटर्स के लिए एक्स्ट्रा पैसे कमाने का प्लान लेकर आई है.
दरअसल इंस्टाग्राम ने अपने Reels Play Bonus फीचर को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक का बोनस दिया जाएगा. इस प्रोग्राम को पहले अमेरिका में पेश किया गया था. अब भारतीय क्रिएटर्स के लिए भी इस प्रोग्राम को जारी कर दिया है. इसका मतलब ये है कि अब इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के पास ब्रांड स्पांसरशिप और एफिलेट प्रोग्राम के अलावा सीधा पैसा कमाने का ऑप्शन भी होगा. इसका फायदा उन क्रिएटर्स को मिलेगा जिनकी रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड के दौरान अच्छा प्रदर्शन करती है.
Reels Play Bonus को भारत में लॉन्च करने के पीछे इंस्टाग्राम का मकसद भारतीय यूज़र्स को अधिक से अधिक रील्स बनाने के लिए प्रोत्साहन करना है. बता दें, इंस्टाग्राम Reels का मुकाबला सीधे तौर पर टिकटॉक से है. इसी कारण ने कंपनी तरह-तरह के फीचर्स लेकर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो रील बनाने के बाद बोनस उसके नंबर ऑफ प्ले पर निर्भर होगी. जिसमें 165M तक प्ले को काउंट किया जाएगा और इसमें बोनस के लिए 150 रील्स को काउंट किया जाएगा. मैक्सिमम बोनस के लिए यूज़र्स के पास 1 महीने तक का समय होगा. जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2022 से पहले बोनस को एक्टिवेट किया जा सकता है. यूट्यूब टेक क्रिएटर उत्सव ने ये जानकारी देते हुए स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव