अब Android यूजर्स को भी मिलेगा Google Photos का ये नया फीचर, ऐसे करें इनेबल

नई दिल्ली। अगर आप एक एंड्रॉइड फोन यूजर हैं और गूगल फोटोज (Google Photos) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है। बता दें कि अब एंड्रॉइड यूजर्स भी एप्पल यूजर्स की तरह फोटोज स्टैक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, फोटो स्टैक फीचर को शुरुआत में सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए लाया गया था। जिसे बीते साल नवंबर में ही पेश किया गया था। इस फीचर के साथ एक जैसे फोटोज (similar photos) को सिंगल ग्रुप में देखा जा सकेगा।

ऐसे इनेबल करें फोटोज स्टैक फीचर

अगर आप फोटोज स्टैक फीचर को इनेबल नहीं कर पा रहे हैं तो प्ले स्टोर से गूगल फोटोज(Google Photos) ऐप को अपडेट कर सकते हैं। इस ऐप को अपडेट करने के साथ ही पॉप-अप के साथ इस नए फीचर को इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

परिवार और दोस्तों के साथ करें शेयर

ये फीचर, गूगल फोटोज के 6.66.0.597410323 वर्जन में देखा गया है। जैसे ही आप इस फीचर को इनेबल करेंगे, ऐप में ग्रिड व्यू के साथ सिंगल थमनेल में सिमिलर फोटोज का ग्रुप देख सकेंगे। इस फीचर के साथ-साथ पूरे स्टैक को परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है। वहीं जो यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। यहां Unstack photos ऑप्शन के साथ इस फीचर का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अब Google Meet में मिलेंगे ये नए फीचर्स, जानें सबकुछ

Tags

Googlegoogle featuresgoogle latest updategoogle photo stacksgoogle photosgoogle tipshow google photo stacks workshow to use google photo stacksinkhabartech news
विज्ञापन