Advertisement
  • होम
  • टेक
  • World First Foldable Smartphone: एप्पल या सैमसंग ने नहीं बल्कि रोयोल ने किया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च

World First Foldable Smartphone: एप्पल या सैमसंग ने नहीं बल्कि रोयोल ने किया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च

World First Foldable Smartphone: टेक प्रेमियों के लिए काफी खुशखबरी वाली बात है कि दुनिया में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है. कमाल की बात है कि 7.8 इंच की डिस्पले वाला यह स्मार्टफोन फोल्ड होने के बाद सिर्फ 4 इंच का रह जाता है. हालांकि ये स्मार्टफोन एप्पल या सैमसंग ने नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी रोयोल फ्लेक्सपाई ने बनाया है.

Advertisement
Not samsung or apple Royole Corporation launch first foldable smartphone in the world
  • November 1, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि ये बेहतरीन स्मार्टफोन सैमसंग या एप्पल ने नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी रोयोल फ्लेक्सपाई ने बनाया है. साइज के मामले में यह स्मार्टफोन टैबलेट से कम नहीं है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन 2 वेरियंट में पेश किया है जिसमें पहला 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में दिया गया है, जबकि दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.

वहीं खास बात है कि इस फोन की मेमोरी को आप एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. रोयोल फ्लेक्सपाई का यह शानदार स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी ने इसकी कीमत 1300 डॉलर रखी है. इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. हालांकि फोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है क्योंकि फोल्ड करने के बाद इसी कैमरे को फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

7.8 इंच की बड़ी डिस्पले वाला यह बड़ा टैबलेट कम स्मार्टफोन फोल्ड होने के बाद सिर्फ 4 इंच का रह जाता है. रोलोल फ्लेक्सपाई का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में 3 हजार 800 एमएच की बैटरी दी गई है जो कि काफी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. फिलहाल यह स्मार्टफोन को सिर्फ प्री ऑर्डर किया जा सकता है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी डिलिवरी दिसंबर में शुरू हो सकती है. इस स्मार्टफोन को टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में एक नई क्रांति मानी जा रही है. 

OnePlus 6T Price and Specification: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T स्मार्टफोन, ये हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

Flipkart Big Diwali Sale: 1 नवंबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल, स्मार्टफोन से लेकर घरेलू सामान पर मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Tags

Advertisement