Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बिल गेट्स नहीं, बल्कि ये भारतीय है माइक्रोसॉफ्ट का असली कर्ताधर्ता!

बिल गेट्स नहीं, बल्कि ये भारतीय है माइक्रोसॉफ्ट का असली कर्ताधर्ता!

नई दिल्ली : किसी भी कंपनी के मालिक के पास अधिक शेयर रहता है, क्योंकि वो खुद के पास ज्यादा पावर रखना चाहते है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसी कंपन है जिसके मालिक के पास उसके कम्पनी का मामूली सा हिस्सा ही है। आइए जानते है कि ब‍िल गेट्स के बाकी शेयर कहां और किस के […]

Advertisement
बिल गेट्स नहीं, बल्कि ये भारतीय है माइक्रोसॉफ्ट का असली कर्ताधर्ता!
  • July 19, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : किसी भी कंपनी के मालिक के पास अधिक शेयर रहता है, क्योंकि वो खुद के पास ज्यादा पावर रखना चाहते है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसी कंपन है जिसके मालिक के पास उसके कम्पनी का मामूली सा हिस्सा ही है। आइए जानते है कि ब‍िल गेट्स के बाकी शेयर कहां और किस के पास हैं।

Microsoft Crashes Prevention: आपका लैपटॉप-कंप्यूटर भी नहीं कर रहा काम... तो  करें करें रीस्टार्ट, माइक्रोसॉफ्ट ने बताए ये टिप्‍स - Microsoft crash  prevention how to recover from ...
शेयर किनके बीच बटता है ?

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के शेयरों का स्वामित्व संस्थागत(Ownership), खुदरा(Retail) और व्यक्तिगत निवेशकों (individual) के बीच बंटा हुआ है। संस्थागत निवेशक की कंपनी में हिस्‍सेदारी लगभग 69.14 फीसदी है। इन संस्‍थागत निवेशकों में म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल हैं। इनमें से भी सबसे बड़ा शेयरधारक है ‘द वैनगार्ड ग्रुप’ जिसके पास माइक्रोसॉफ्ट के लगभग 9 प्रतिशत शेयर हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने बिल गेट्स के साथ काम करने के अनुभव के  बारे में एक प्यारा सा चुटकुला सुनाया | बिजनेस इनसाइडर इंडिया

ब‍िल गेट्स की ह‍िस्‍सेदारी क‍ितनी?

करीब 7.73 फीसदी शेयर कंपनी के अंदरूनी लोगों के पास हैं और बाकी बचे शेयर आम जनता और व्यक्तिगत निवेशकों के पास हैं। कंपनी के अंदरूनी लोगों में कंपनी के अधिकारी और बोर्ड मेंबर आते हैं। इनके पास कंपनी के कुल शेयर का लगभग 7.73 फीसदी हिस्सा है। इस श्रेणी में सबसे ज्यादा शेयर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला(भारतीय मूल) के पास हैं। मई 2024 तक नडेला के पास माइक्रोसॉफ्ट के 801,331 शेयर थे। कंपनी के संस्‍थापक बिल गेट्स की हिस्‍सेदारी कंपनी में करीब 2.79 फीसदी है।

बिल गेट्स ने कहा माइक्रोसॉफ्ट को अलविदा

कंपनी की नेटवर्थ क‍ितनी?
अंत में आते हैं खुदरा निवेशक यानी आम जनता। इसमें वो सभी लोग शामिल हैं जो शेयर बाजार में शेयर खरीदते और बेचते हैं। इनके पास माइक्रोसॉफ्ट के कुल शेयर का 23.13% हिस्सा है। 18 जुलाई 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप या नेटवर्थ 3.30 ट्रिलियन डॉलर था। एक साल में इसका मार्केट कैप 30.18 फीसदी बढ़ा है।

दिल्ली से लंदन, मुंबई से न्यूयॉर्क तक... जानें माइक्रोसॉफ्ट के ठप सर्वर से  कहां आईं कैसी मुश्किलें - Know global impact of Microsoft outage problems  occurred worldwide ...

माइक्रोसॉफ्ट में अवरोध से खड़ी हुई समस्या

आज माइक्रोसॉफ्ट में अवरोध के चलते हाहाकार मच गया। दुनियाभर में उड़ानों, बैंक, मीडिया संस्थानों और कंपनियों के कामकाज पर इसका असर पड़ा। इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी, अमेजन और अमेरिकन एयरलाइंस के साथ डेल्टा समेत कई एयरलाइनों के कामकाज अवरोधित हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर कंपनियों में से एक है।

 

ये भी पढ़ें :-आखिर क्या है ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ जिसने दुनिया में मचाया कोहराम, इससे पहले ‘Y2K’ और ‘DNS’ ने रुलाया था!

 

Advertisement