नई दिल्ली: एक समय ऐसा था जब Nokia के फोन को सबसे ज्यादा मजबूत व टिकाऊ माना जाता था. Nokia 3310 का फोन भी उनमें से ही एक था. ये एक ऐसा फोन जमीन पर पटकने पर भी नहीं टूटता था. मजबूती के लिए उस फोन के मिसाल दिए जाते थे. वाकई मजबूती के मामले में इस फोन ने कई बड़े महंगे से महंगे फोन को फेल किया है. बताते चलें Nokia 3310 का मुकाबला अभी Apple iPhone 13 Pro से हुआ है और इसके रिजल्ट आपको चौंका सकते हैं. एक फेमस यूट्यूबर ने मजबूती टेस्ट करने के लिए दोनों फोन को छत से फेंक दिया. आइए जानते हैं कौन-सा फोन जीता यह मुकाबला…
Youtuber TechRax ने Nokia 3310 के साथ Apple iPhone 13 Pro का काफी ऊँचाई से ड्रॉप टेस्ट किया. वीडियो में, उनके पास iPhone 13 Pro है, जो एक क्लास Nokia डिवाइस के खिलाफ है जिसे बहुत टिकाऊ माना जाता है. शायद आपको लग रहा होगा कि Nokia 3310 आसानी से जीत चुका होगा लेकिन चलिए आपको बता दें ऐसा नहीं है.
Nokia 3310 और iPhone 13 Pro को एक साथ छत से गिराया गया. iPhone के बैक पैनल में क्रैक हो गया था. लेकिन इसकी स्क्रीन अच्छी कंडीशन में था. लेकिन Nokia पूरी तरह से टूट गया था. जिसके बाद iPhone 13 Pro को दूसरी बार छत से फेंका गया, उसके बाद भी स्क्रीन चल रही थी और स्क्रैच नहीं आए थे.
तीसरी बार भी फेंकने के बाद भी iPhone का बैक पैनल खराब हुआ था, लेकिन स्क्रीन अब भी चल रही थी. ऐसे में परिणाम कहा जा सकता है कि iPhone 13 Pro यह मुकाबला जीत गया.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…