फिर से होगी Nokia सिरीज़ की वापसी! इन 17 फोन की वजह से लगाए जा रहे कयास

नई दिल्ली। आपको वो समय तो याद ही होगा जब हर किसी के हाथ में नोकिया(Nokia) के फीचर फोन हुआ करता था। लेकिन अब कंपनी एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। अब तक HMD ने नोकिया ब्रांड के नाम पर कई स्मार्टफोन और फीचर फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए लेकिन अब ऐसा नहीं […]

Advertisement
फिर से होगी Nokia सिरीज़ की वापसी! इन 17 फोन की वजह से लगाए जा रहे कयास

Nidhi Kushwaha

  • February 11, 2024 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। आपको वो समय तो याद ही होगा जब हर किसी के हाथ में नोकिया(Nokia) के फीचर फोन हुआ करता था। लेकिन अब कंपनी एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। अब तक HMD ने नोकिया ब्रांड के नाम पर कई स्मार्टफोन और फीचर फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एचएमडी ने खुद के फोन पेश करने की जानकारी दी है और इन्हें नए ब्रांड के नाम के साथ पेश किया जाएगा।

खास बात ये है कि हाल ही में Nokia ब्रांड के तहत 17 मॉडल IMEI वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। जिसके आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि अभी कुछ समय और एचएमडी के फोन नोकिया ब्रांड के तहत आ सकते हैं।

कांग्रेस की मोबाइल वर्ल्ड में हो सकती है एंट्री

दरअसल, Nokia के फोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा गया है कि इनमें विभिन्न रैम और स्टोरेज वेरिएंट या पूरी तरह से अलग मॉडल शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि इनमें से कुछ मॉडल बार्सिलोना में 26 फरवरी से 29 फरवरी तक होने वाले आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में अपनी ग्लोबल शुरुआत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 2016 के दौरान नोकिया और HMD ने 10 साल के लिए करार किया था और इस हिसाब से ये 2026 में समाप्त होगा। बता दें 2016 से ही एचएमडी नोकिया ब्रांड के तहत अपने फीचर और स्मार्टफोन को पेश करता आ रहा है। हाल ही में 17 मॉडल लिस्ट किए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि 2026 तक इनके करार के तहत कई और नए फोन मार्केट में आ सकते हैं।

IMEI वेबसाइट ने की लिस्टिंग

वहीं नोकिया मॉडल के अलावा IMEI वेबसाइट द्वारा कथित तौर पर नौ नए HMD ब्रांडेड हैंडसेट भी लिस्ट किए गए हैं। इस वजह से लोगों के बीच कई तरह के कन्फ्यूजन भी पैदा हो रहे हैं। इन मॉडल्स को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। HMD मॉडलों में से एक कोडनेम N159V के साथ सामने आया है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो फोन डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल और एलईडी फ्लैश के साथ स्लीक ब्लैक कलरवे में एक मिड रेंज ऑफर पेश करता है। साथ ही एचएमडी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ एक शक्तिशाली 108MP प्राइमरी रियर कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- कुछ आसान स्टेप्स से डिलीट करें Facebook Watch History

Advertisement