नई दिल्ली: Nokia 2660 Flip के लॉन्च के बाद से ही Nokia यूनाइटेड किंगडम में अपने पुराने ग्राहकों को टारगेट कर रहा है. मार्केट में नया फोल्डेबल Nokia फोन आ गया है. Nokia का ये शानदार फोन बड़े कीपैड, बड़े कंट्रोल की (key) और एक शानदार इंटरफेस के साथ आता है. Nokia मोबाइल का उद्देश्य […]
नई दिल्ली: Nokia 2660 Flip के लॉन्च के बाद से ही Nokia यूनाइटेड किंगडम में अपने पुराने ग्राहकों को टारगेट कर रहा है. मार्केट में नया फोल्डेबल Nokia फोन आ गया है. Nokia का ये शानदार फोन बड़े कीपैड, बड़े कंट्रोल की (key) और एक शानदार इंटरफेस के साथ आता है. Nokia मोबाइल का उद्देश्य Nokia 2660 फ्लिप में इन सभी खासियतों के साथ बुजुर्ग आबादी की जरूरतों को पूरा करना है. इसके साथ ही Nokia का ये फोन सुनने में कठिनाई वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी (HAC) के साथ आता है. चलिए जानते हैं Nokia के 2660 Flip के बारे में…
Nokia Flip फोन में आपको 1,450mAh की बैटरी मिलती है और यह डिवाइस रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम यानी की RTOS पर चलता है जो कि पावर सेविंग OS है. इतना ही नहीं, एक बार बैटरी चार्ज करने पर ये डिवाइस को कई दिनों तक पावर दे सकती है. हकीकत में, Nokia के 2660 Flip का स्टैंडबाय टाइम हफ्तों तक बढ़ा हुआ है.
Nokia का 2660 फ्लिप बुजुर्गों को अपने फोन को घुमा कर और कॉल प्राप्त करने के लिए बेहतर फीचर प्रदान करता है. ऐसे में उन्हें माइक्रोफोन और ईयरपीस के प्लेसमेंट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही फोन में एक आपातकालीन कॉल बटन भी आता है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में अपने प्रियजनों के साथ आसानी से संपर्क करने के लिए आसानी से कर सकता है.
Nokia 2660 Flip €64.99 (5,228 रुपये) में आता है. बता दें Nokia 2660 Flip की बिक्री अगस्त के आखिर में शुरू होगी और फोन तीन रंगों यानी कि नीला, काला और लाल रंगों में आता है.