नई दिल्ली. लीक और अफवाहों से जानकारी मिली है कि नोकिया जल्द ही भारत में पांच कैमरे का फोन लॉन्च करने वाला है. दरअसल पिछले महीने ही एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया पेंटा-लेंस कैमरा फोन नोकिया 9 प्योरव्यू वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है. अब भारत में भी ये फोन लॉन्च होने वाला है. हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए नोकिया 9 प्योरव्यू के भारत लॉन्च की जानकारी दी है.
बता दें कि नोकिया 9 तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी सेंसर के साथ आता है और इसमें क्यूएचडी पोलेट डिस्प्ले है. फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. भारत में आधिकारिक नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज पर एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें नोकिया 9 प्योरव्यू के विभिन्न शॉट्स दिखाए गए हैं. वीडियो के पोस्ट में नए फोन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
वैश्विक बाजारों में नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत 699 डॉलर लगभग 48,300 रुपये है. फोन केवल मिडनाइट ब्लू रंग में आता है. ये पहले ही कई बाजारों में उपलब्ध है. हालांकि नोकिया 9 प्योरव्यू की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. अटकलें हैं कि इसकी कीमत 45,000 रुपये से 50,000 रुपये होगी.
फोन में सबसे खास है इसका पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप. इसे लाइट के सहयोग से विकसित किया गया है. एचएमडी ग्लोबल ने कैमरा अनुभव को और खास बनाने के लिए क्वालकॉम और गूगल के साथ भी काम किया है. पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप में पांच रियर कैमरा सेंसर शामिल हैं. जिसमें तीन 12-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और दो 12-मेगापिक्सेल आरजीबी सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…