Nokia 9 Five Camera Phone: जल्द आ रहा पांच कैमरे वाला धांसू नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Nokia 9 Five Camera Phone: नोकिया मोबाइल इंडिया फेसबुक पेज ने Nokia 9 PureView फोन लॉन्च से पहले एक वीडियो शेयर की है. Nokia 9 PureView की वैश्विक बाजार में कीमत 699 डॉलर है. पेंटा-लेंस कैमरा वाला ये फोन एंड्रॉइड पाई पर चलाता है. जानें इसकी खासियत.

Advertisement
Nokia 9 Five Camera Phone: जल्द आ रहा पांच कैमरे वाला धांसू नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Aanchal Pandey

  • March 20, 2019 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लीक और अफवाहों से जानकारी मिली है कि नोकिया जल्द ही भारत में पांच कैमरे का फोन लॉन्च करने वाला है. दरअसल पिछले महीने ही एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया पेंटा-लेंस कैमरा फोन नोकिया 9 प्योरव्यू वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है. अब भारत में भी ये फोन लॉन्च होने वाला है. हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए नोकिया 9 प्योरव्यू के भारत लॉन्च की जानकारी दी है.

बता दें कि नोकिया 9 तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी सेंसर के साथ आता है और इसमें क्यूएचडी पोलेट डिस्प्ले है. फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. भारत में आधिकारिक नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज पर एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें नोकिया 9 प्योरव्यू के विभिन्न शॉट्स दिखाए गए हैं. वीडियो के पोस्ट में नए फोन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

https://www.facebook.com/NokiamobileIN/videos/2550302641666594/

वैश्विक बाजारों में नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत 699 डॉलर लगभग 48,300 रुपये है. फोन केवल मिडनाइट ब्लू रंग में आता है. ये पहले ही कई बाजारों में उपलब्ध है. हालांकि नोकिया 9 प्योरव्यू की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. अटकलें हैं कि इसकी कीमत 45,000 रुपये से 50,000 रुपये होगी.

फोन में सबसे खास है इसका पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप. इसे लाइट के सहयोग से विकसित किया गया है. एचएमडी ग्लोबल ने कैमरा अनुभव को और खास बनाने के लिए क्वालकॉम और गूगल के साथ भी काम किया है. पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप में पांच रियर कैमरा सेंसर शामिल हैं. जिसमें तीन 12-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और दो 12-मेगापिक्सेल आरजीबी सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है.

Samsung Galaxy M30 Sale: 21 मार्च को होगी सैमसंग गैलेक्सी एम 30 की अगली सेल, जानें क्या मिल रहे हैं ऑफर्स

Apple New Ipad Launch: एपल ने लॉन्च किए दो नए आईपैड, जानिए एपल एयर और मिनी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Tags

Advertisement