Nokia 7.2 Nokia 6.2 Smartphone Launched, Nokia Ke Latest Mobile: नोकिया ने अपने दो नए फोन नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया है. दोनों फोन में ग्राहकों के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इन स्मार्टफोन में पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है. फिलहाल भारत में ये फोन कब लॉन्च होंगे, इसकी जानकारी नहीं है.
नई दिल्ली. Nokia 7.2 Nokia 6.2 Smartphone Launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं. बर्लिन में आयोजित किए गए टेक कार्यक्रम में नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ने नोकिया 7.2 और नोकिया 6.2 से पर्दा उठा दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत किफायती है, जिसमें से नोकिया 7.2 नोकिया 6.2 से थोड़ा महंगा है. खास बात ये है कि इन मोबाइल फोन्स में तीन रियर कैमरा और 3,500mAh की बैट्री ग्राहकों को दी जा रही है.
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7.2 और नोकिया 6.2 स्मार्टफोन के अलावा भी तीन फीचर फोन और नोकिया पावर ईयरबड्स भी लॉन्च किए है. इन दोनों नए स्मार्टफोन नोकिया 7.2 और नोकिया 6.2 की बात करें तो दोनों ही गूगल के एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं और एंड्रॉयड 9 पाई से लैस हैं. कंपनी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 में अपडेट कर दिया जाएगा. इन स्मार्टफोन में पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Nokia 7.2 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से नोकिया 7.2 स्मार्टफोन में दो सिम की सुविधा दी गई है. फोन की स्क्रीन साइज 6.3 फुल एचडी डिस्प्ले है. स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है. नोकिया 7.2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम दी जा रही है. फोन की बैट्री 3,500 mAh है. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे लगे हुए हैं. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. फोन का स्टोर्ज 128 जीबी तक है और आप इसमें 512 जीबी तक का मेमरी कार्ड लगा सकते हैं.
Say a big hello to the new Nokia 6.2. The smartphone with PureDisplay that upscales all your video content to HDR – in real time. #UpgradeYourView
▶️ https://t.co/ITNyT8ByyM#IFA2019 #NokiamobileLive pic.twitter.com/PLWgdr6eCs— HMD (@HMDdevices) September 5, 2019
Nokia 6.2 स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया कंपनी के इस फोन में भी 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. यह फोन एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है. नोकिया 6.2 मोबाइल में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन को 4 जीबी रैम के साथ बनाया गया है और इसकी बैट्री क्षमता 3,500mAh है. Nokia 6.2 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है. हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है.
नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 की क्या है कीमत
कंपनी की मानें तो नोकिया 6.2 की कीमत करीब 15,800 रुपये से शुरू होगी. नोकिया 6.2 की बिक्री इस साल अक्टूबर से शुरू होगी. फोन के कलर की बात करें तो यह सेरामिक ब्लैक और आईस कलर में यूजर्स के लिए उबल्बध होगा. वहीं नोकिया 7.2 के 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत करीब 28,000 रुपये होगी और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,000 रुपये है. नोकिया 6.2 को आप सितंबर महीने से ही खरीग सकेंदे. इसे सेयान ग्रीन, चारकोल और आइल कलर में आप खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इन फोन के भारत में लॉन्च होने के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.