लॉन्च से पहले ही Nokia 7.1 Plus की स्पेसिफिकेशंस इंटरनेट पर लीक हो गई हैं जिससे यह भी सामने आया है कि HMD ग्लोबल चीनी मार्केट के लिए नोकिया X7 पर काम कर रहा है. इस खबर में जानिए कैसा होगा नोकिया के इस फोन लुक और क्या होंगी स्पेसिफिकेशंस.
नई दिल्लीः अपकमिंग लॉन्च इवेंट से पहले ही Nokia 7.1 Plus का लुक, स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. जिससे अब यह भी कंफर्म हो गया है कि HMD ग्लोबल चीनी मार्केट के लिए नोकिया X7 पर काम कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबल नोकिया X5 और नोकिया X6 की तरह ही नोकिया 7X को भी नोकिया 7.1 प्लस के रूप इंटरनेशनल मार्केट में उतार सकती है. इससे पहले नोकिया 5.1 प्लस और 6.1 प्लस मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. लीक हुए रेंडर ने फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर्स को भी दिखाया है. जिससे पता लगता है कि एचएमडी 7.1 प्लस मोबाइल फोन में ड्यूल कैमरा सैटअप और नॉच डिस्प्ले जोड़ने का प्लान बना रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया 7.1 प्लस ग्लास फ्रंट औब बैक के साथ-साथ ऐज पर मेटल फ्रेम के साथ आएगा. डिवाइस एक पतली नॉच से साथ आएगा, जैसा कि इससे पहले आए नोकिया 6.1 प्लस में देखा गया था. डिवाइस के सामने नीचे बड़ी चिन दी गई है और डिवाइस के सीधी राइट साइड की ओर एक पॉवर वटन और वॉल्यूम वटन दिया गया है.
वहीं डिवाइस के बैक में बीच में फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ Carl Zeiss ब्रांडिंग के साथ ड्यूल कैमरा सैटअप भी दिया हुआ है. साथ ही इस फोन के पीछे निचले पार्ट में एक एंड्रॉइड वन ब्रांडिंग के साथ-साथ मिड में नोकिया का लोगो लगाया गया है. बता दें कि ये फोन 4 अक्टूबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाना था.
यह भी पढ़ें- NOKIA 8 वालों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट
लीक हुई Nokia 9 की इमेज, 5 रियर कैमरे के अलावा हो सकते हैं ये खास फीचर्स