Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia 6 (2018), जानें इस फोन के फीचर्स

4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia 6 (2018), जानें इस फोन के फीचर्स

Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, and Nokia 8110 4G (बनाना फोन) लॉन्च करने के बाद अब अगले माह नोकिया 6 (2018) के लॉन्च होने की उम्मीद है. ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम या 4 जीबी रैम सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लैस यह फोन, जानिए इस खबर में...

Advertisement
Nokia 6 (2018)
  • March 29, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एचएमडी ग्लोबल द्वारा अप्रैल माह की 4 तारीख को होने वाले इवेंट में कंपनी एक नया नोकिया फोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी की तरफ से प्रोग्राम के इनवाइट भी भेजे जा चुके हैं हालांकि इनमें किसी डिवाइस का कोई जिक्र नहीं किया गया है. MWC 2018 में कंपनी ने Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, and Nokia 8110 4G (बनाना फोन) लॉन्च किए थे वहीं अब नोकिया 6 (2018) लॉन्च होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस ऐंड्रॉयड ओरियो (Go edition) हैंडसेट को पेश किया था.

नोकिया 6 (2018) के फीचर्स

ये फोन पिछले साल आए नोकिया 6 का अपग्रेड वेरियंट होगा साथ ही इसमें गूगल की ऐंड्रॉयड वन ब्रैंडिंग भी दी गई है. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है और नोकिया का बोथी फीचर भी दिया गया है. इस फीचर की खासियत है कि आप रियर व फ्रंट कैमरे से एक साथ तस्वीर ले सकते हैं. Nokia 6 (2018) में सिंगल-सिम और ड्यूल सिम वेरियंट पेश किए हैं. बता दें कि यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन है. साथ ही फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम या 4 जीबी रैम है. इस डिवाइस में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0, ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि फोन में अपर्चर एफ /2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है.

इस फोन में 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के आप 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीआई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस /ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं. साथ ही फोन को पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है और डाइमेंशन 1148.8×75.8×8.15 मिलीमीटर है.

यह भी पढ़ें- चांद पर जाकर भी कर पाएंगे कॉलिंग, वोडाफोन, नोकिया और ऑडी मिलकर पहुंचा रहे नेटवर्क

Xiaomi Mi Exchange Offer: mi.com पर एक्सचेंज ऑफर शुरू, ऐसे उठाएं फायदा

Tags

Advertisement