Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Nokia 6.2, Nokia 7.2 India Launch: नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 मोबाइल फोन अगस्त में होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Nokia 6.2, Nokia 7.2 India Launch: नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 मोबाइल फोन अगस्त में होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Nokia 6.2, Nokia 7.2 India Launch: अगस्त महीने में भारत में नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. कंपनी ने इन दोनों फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इनकी कीमत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही लॉन्चिंग से पहले नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हुए हैं. जिनमें बताया जा रहा है कि नोकिया के इन दोनों अपकमिंग फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा.

Advertisement
Nokia 6.2, Nokia 7.2 India Launch
  • July 24, 2019 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Nokia 6.2, Nokia 7.2 India Launch: भारत में अगले महीने नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. नोकिया इन दोनों स्मार्टफोन को अगस्त महीने में एक साथ भारतीय बाजार में उतारेगी. नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. दूसरे फीचर्स दोनों फोन में अलग-अलग होंगे. इन मोबाइल फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी लीक नहीं हुई है.

हालांकि कंपनी की ओर से नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 फोन की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का आधिकारिक एलान नहीं किया है. माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फोन को अगस्त महीने में एक ही दिन पेश किया जाएगा और कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

नोकिया 6.2 की बात करें तो इसमें 6 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED इनफिनिटी ओ (पंच होल) डिस्प्ले आने की संभावना है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन के फ्रंट में इन डिस्प्ले 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा होगा, साथ ही बैकसाइड 20 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के 3 कैमरे दिए जाएंगे.

इसमें स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में नोकिया 6.2 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की भी बात कही जा रही है.

वहीं नोकिया 7.2 के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक इस फोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगी होगी, जो कि इनफिनिटी यू (वाटरड्रोप नोच) के साथ आएगी. इसमें स्नैपड्रैगन 760 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

नोकिया 7.2 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा इसके अलावा इसकी रैम में 4 जीबी और 6 जीबी, वहीं इंटरनल स्टोरेज में 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प दिया जाएगा.

Huawei Y9 Prime 2019 India Launch: पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला हुवावे वाई 9 प्राइम मोबाइल फोन भारत में 1 अगस्त को होगा लॉन्च, अमेजन पर होगी बिक्री

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड दिल्ली में करेंगे आरबीआई और एनसीपीआई अधिकारियों से मुलाकात, व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस पर हो सकती है चर्चा

Tags

Advertisement