Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Nokia 2.2 Launched: नोकिया 2.2 भारत में हुआ लॉन्च, एंड्रॉयड क्यू पर आधारित सबसे सस्ता मोबाइल फोन, जानें कीमत फीचर्स स्पेसिफिकेशन

Nokia 2.2 Launched: नोकिया 2.2 भारत में हुआ लॉन्च, एंड्रॉयड क्यू पर आधारित सबसे सस्ता मोबाइल फोन, जानें कीमत फीचर्स स्पेसिफिकेशन

Nokia 2.2 Launched, smartphone under 10000: एंड्रॉयड क्यू पर आधारित सबसे सस्ता स्मार्टफोन नोकिया 2.2 भारत में लॉन्च हो गया है. नोकिया 2.2 की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 30 जून तक 700 रुपये डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. नोकिया 2.2 फिलहाल एंड्रॉयड वन के साथ आ रहा है, बाद में इसमें ग्राहकों को एंड्रॉयड क्यू अपडेट दिया जाएगा. नोकिया 2.2 मोबाइल फोन की बिक्री 11 जून से शुरू होगी, इसमें 2 जीबी और 3 जीबी दो वेरिएंट उपलब्ध हैं.

Advertisement
nokia 2.2 launch India price features specification
  • June 6, 2019 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. smartphone under 10000: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में एक नया बजट मोबाइल फोन नोकिया 2.2 लॉन्च किया है. नोकिया 2.2 एंड्रायड क्यू पर आधारित है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,699 रुपये रखी गई है. नोकिया 2.2 को पहले एंड्रॉयड वन के साथ लॉन्च किया जाएगा, हालांकि बाद में ग्राहक इसे एंड्रॉयड क्यू में अपडेट कर सकेंगे. इस तरह से नोकिया 2.2 एंड्रॉयड क्यू पर आधारित सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. नोकिया 2.2 को दो रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके 2 जीबी वेरिएंट को ग्राहक सीमित समय के लिए 30 जून तक 6,999 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकेंगे. इसकी सेल 11 जून से शुरू होगी.

Nokia 2.2 Price in India: नोकिया 2.2 की भारत में कीमत-
नोकिया 2.2 को कंपनी ने दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया है. इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है. वहीं नोकिया 2.2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है. 30 जून तक ग्राहक ऑफर पीरियड में नोकिया 2.2 के 2 जीबी रैम मॉडल को 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम मॉडल को 7,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे. यह फोन पिंक सैंड, फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=gWquePQRxWQ

Nokia 2.2 Features, specifications: नोकिया 2.2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-
नोकिया 2.2 में 5.71 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसमें 720*1520 का पिक्सल और 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है. इस फोन में वाटर ड्रॉप नोच स्क्रीन दी गई है. फोन में फेस अनलॉक फीचर है और साइड में अलग से गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है. नोकिया 2.2 मे क्वैड कोर का मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर के साथ आता है. सबसे खास बात यह है कि इस फोन में लगातार तीन साल तक अपडेट मिलते रहेंगे.

नोकिया 2.2 के कैमरे की बात करें तो इस में बैकसाइड 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दियाहै. वहीं सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इस फोन में 5 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAH की बैटरी दी गई है. ग्राहक अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर नोकिया 2.2 का स्टोरेज 400 जीबी तक बढ़ा सकेंगे.

Samsung QLED 8K TV Models India Price: सैमसंग ने इंडिया में लॉन्च किया दुनिया का पहला QLED 8K TV, कीमत 11 लाख से शुरू, सबसे महंगा टीवी 60 लाख का

Redmi K20 as Xiaomi Mi 9T: रेडमी K20 मोबाइल फोन चीन के बाहर शाओमी Mi 9T के नाम से हो सकता है लॉन्च, फोटोज हुए लीक

Tags

Advertisement