नई दिल्ली: पहले व्हाट्सप्प चैट का बैकअप सिर्फ व्हाट्सएप के सर्वर पर ही था, जिसे बाद में गूगल ड्राइव के साथ जोड़ा गया। लेकिन अब खबर है कि व्हाट्सप्प चैट बैकअप के लिए लोकल ड्राइव की सुविधा देने की तैयारी में लगी है। लोकल ड्राइव की सुविधा व्हाट्सएप चैट के बैकअप और स्टोरेज को लेकर […]
नई दिल्ली: पहले व्हाट्सप्प चैट का बैकअप सिर्फ व्हाट्सएप के सर्वर पर ही था, जिसे बाद में गूगल ड्राइव के साथ जोड़ा गया। लेकिन अब खबर है कि व्हाट्सप्प चैट बैकअप के लिए लोकल ड्राइव की सुविधा देने की तैयारी में लगी है।
व्हाट्सएप चैट के बैकअप और स्टोरेज को लेकर काफी समय से मतभेद चल रहा है। कुछ लोग क्लाउड बैकअप से खुश है तो कुछ बिना बैकअप के ही मस्त है, लेकिन व्हाट्सएप चैट बैकअप पर काफी समय से काम कर रहा है। पहले व्हाट्सएप चैट का बैकअप सिर्फ व्हाट्सएप के सर्वर पर ही था, जिसे बाद गूगल ड्राइव के साथ भी जोड़ा गया। लेकिन अब खबर है कि व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए लोकल ड्राइव की सुविधा देने की तैयारी में है।
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के यूजर्स अपने चैट को गूगल ड्राइव से बैकअप लेकर किसी भी पेन ड्राइव या लैपटॉप में सेव कर सकेंगे। व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। इस लोकल बैकअप में फोटो, वीडियो, अन्य दूसरी फाइल के अलावा टेक्स्ट मैसेज भी शामिल है।
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.20.10 पर देखा जा सकता है। यह बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। WABetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। यहां खास बात यह है कि यह फीचर हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ काम करेगा। अभी चैट के लोकल बैकअप के लिए कोई सुविधा नहीं दी है।
बता दें कि व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने पर काम कर रही है। व्हाट्सएप के नए अपडेट होने के बाद एंड्रॉयड फोन में कैमरे का शॉर्टकट ऊपर की ओर सर्च बार के साथ दिख जाएगा। एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर फिलहाल टेस्टिंग हो रही है, ऐसे में कहना मुश्किल है कि इसका फाइनल अपडेट कब जारी होगा।
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई