नई दिल्ली: आज के ज़माने में बात-चीत व गपशप वगैरह के लिए WhatsApp को बहुत उम्दा माना जाता है. आलम ऐसा है कि हर किसी के फ़ोन में WhatsApp जरूर देखने को मिल जाता है. ऐसे में शायद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp के बिना हम सभी का दिन शुरू नहीं होता। अपनी फैमिली हो फिर दोस्त और लव-लाइफ, WhatsApp के ज़रिए हम सभी एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं.
अपने यूज़र्स को मद्देनज़र रखते हुए WhatsApp भी तमाम लोगों को तरह-तरह की सहूलियतें देती रहती हैं. आपको बता दें, बीते साल के मुक़ाबले इस साल WhatsApp के फीचर्स में कई सारी तब्दीली होने वाली है. इसी तरह WhatsApp एक बार फिर से अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आने वाला है. खबरों की मानें तो, इन फीचर्स में डाटा ट्रांसफर से लेकर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की सहूलियतें रोल आउट की जाएगी।
इस वक़्त यह फीचर सिर्फ बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए मुहैया कराया गया है. यानी कि वो तमाम लोग जो WhatsApp iOS के 22.24.0.79 वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं उनके फ़ोन में यह फीचर काम करेगा।
आपको बता दें, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के ज़रिए आप WhatsApp पर वीडियो कॉल (Video call) करने के वक़्त बाकि दूसरे Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लिहाज़ा जब आप WhatsApp को एग्जिट करते हैं उसके बावजूद भी आपकी वीडियो कॉल (Video call) जारी रहेगी। अगर आपकी मर्ज़ी हो तो आप इस फीचर को सेटिंग में जाकर ऑफ़ भी कर सकते हैं.
इन्हीं सब के बीच, बीते कुछ वक़्त पहले WhatsApp ने अपने एक और फीचर जारी किया था. जिसके तहत इसका इस्तेमाल करने वालों को तारीख़ के मुताबिक़ मैसेज सर्च करने की सहूलियत मिलती हैं. WhatsApp इस्तेमाल करने वाले किसी भी चैट के अंदर एक तारीख़ को सर्च करके मेसेज देख सकते हैं.
WhatsApp के इस फीचर के आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ये फीचर कामयाब होता है तो इसे बाकी लोगों के लिए भी जारी किया जाएगा और ज़्यादा इस ज़्यादा लोग इसका फ़ायदा उठा पाएंगे
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…