नई दिल्ली: एंड्रॉइड यूजर्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गूगल अक्सर नए अपडेट जारी करता रहता है. ऐसे में गूगल के नए अपडेट काफी काम आ सकते हैं. बता दें कि Google ने एक ही समय में लुकआउट, मैप्स और Android के लिए कई सुविधाएँ जारी कीं है. दरअसल Google की नई एक्सेसिबिलिटी […]
नई दिल्ली: एंड्रॉइड यूजर्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गूगल अक्सर नए अपडेट जारी करता रहता है. ऐसे में गूगल के नए अपडेट काफी काम आ सकते हैं. बता दें कि Google ने एक ही समय में लुकआउट, मैप्स और Android के लिए कई सुविधाएँ जारी कीं है. दरअसल Google की नई एक्सेसिबिलिटी सुविधाएँ विजन वाले और सुनने में कमजोर लोगों के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है.
also read
Hariyana: नूंह में जिंदा जलकर खाक हुए 8 लोग, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग
Google ने लुकआउट ऐप का नया वर्जन जारी किया है. इस नए फीचर से कम दृष्टि वाले लोग अपने आस-पास की चीजों को अधिक आसानी से देख पाएंगे, यूजर्स के पास इसके भीतर किसी विशिष्ट वस्तु को खोजने की क्षमता होती है. उदाहरण के लिए ये फ़ंक्शन कमजोर विजन वाले लोगों को बाथरुम का रास्ता बताएगा, दूरी की जानकारी भी देगा और पूर्व-निर्मित कस्टम टूल-लुक-टू स्पीक ऐप में टेक्स्ट मोड के बिना उपयोगकर्ताओं की यूजर्स करते हैं.
गूगल प्रोजेक्ट गेमफेस एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, जोकि विकलांग लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चेहरे के जरिए माउस कर्सर को कंट्रोल कर सकते हैं. गूगल ने कई मापदंडों को कस्टमाइज्ड किया है, इसमें जेस्चर साइज, कर्सर स्पीड और चेहरे के हावभाव शामिल है.
गूगल ने अपने मशहूर नेविगेशन एप गूगल मैप्स में भी एक्सेसबिलिटी का फीचर दिया है. नए अपडेट में कमजोर विजन वाले या फिर विकलांग लोगों को चलने के दिशा-निर्देश और स्क्रीन रीडर की बेहतर क्षमता मिलेगी, इसके साथ ही लेंस फीचर की ऐसी क्षमता है कि यूजर्स को आसपास के जगहों के नाम बता सकता है.
बता दें कि गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए साउंड नोटिफिकेशन फीचर को अपडेट किया है. इस नए फीचर की मदद से जिन लोगों को देखने में और सुनन में दिक्कत हैं, उनके लिए ये आग और स्मोक अलार्म की तरह काम करेगा.
also read
Ramayana:’रामायण’ पर आया अपडेट, शूटिंग के लिए 11 करोड़ का सेट किया जायेगा तैयार