नई दिल्ली: अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो इस मेसेजिंग एप्प का एक नया फीचर आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और आसान बनाने वाला है. बता दें नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय पढ़ सकते हैं। यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और खासतौर पर तब फायदेमंद है, जब आप शोरगुल वाले माहौल में हों या वॉयस मैसेज सुनने में मुश्किल हो रही हों।
व्हाट्सएप का यह फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि ट्रांसक्रिप्शन ऑन-डिवाइस जनरेट किया जाता है, यानी यह केवल आपके फोन पर प्रोसेस होता है। व्हाट्सएप इसे एक्सेस नहीं कर सकता, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। यह फीचर व्हाट्सएप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी को मेंटेन करता है.
1. अपने व्हाट्सएप की Settings में जाएं।
2. Chats सेक्शन में जाएं और Voice Message Transcripts को ऑन करें।
3. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
4. वॉयस मैसेज पर टैप और होल्ड करें, फिर Transcribe ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. ट्रांसक्रिप्शन को विस्तार से देखने के लिए Expand आइकन पर टैप करें।
आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी आदि भाषाओं में उपलब्ध है। वहीं एंड्रॉइड यूजर्स फिलहाल इसे हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील) और रूसी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले समय में अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ा जाएगा।
Transcript unavailable का एरर दिखने पर यह हो सकता है:
व्हाट्सएप यह फीचर यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए कुछ शोर और बेहद शान्ति में अगर आप मैसेज न सुन पा रहे हो तो आप उसको टेक्स्ट के रूप में पढ़ सकते है. इसके साथ बिना रुके अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को बरक़रार रख सकते है.
ये भी पढ़ें: गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…