WhatsApp पर आया नया फीचर, मैसेज टाइप करने से मिलेगा छुटकारा

व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय पढ़ सकते हैं। खास बात यह है कि ट्रांसक्रिप्शन ऑन-डिवाइस जनरेट किया जाता है, यानी यह केवल आपके फोन पर प्रोसेस होता है। इसे हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाएं उपलब्ध हैं।

Advertisement
WhatsApp पर आया नया फीचर, मैसेज टाइप करने से मिलेगा छुटकारा

Yashika Jandwani

  • November 22, 2024 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो इस मेसेजिंग एप्प का एक नया फीचर आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और आसान बनाने वाला है. बता दें नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय पढ़ सकते हैं। यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और खासतौर पर तब फायदेमंद है, जब आप शोरगुल वाले माहौल में हों या वॉयस मैसेज सुनने में मुश्किल हो रही हों।

क्या है वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर?

व्हाट्सएप का यह फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि ट्रांसक्रिप्शन ऑन-डिवाइस जनरेट किया जाता है, यानी यह केवल आपके फोन पर प्रोसेस होता है। व्हाट्सएप इसे एक्सेस नहीं कर सकता, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। यह फीचर व्हाट्सएप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी को मेंटेन करता है.

कैसे करें फीचर को इनेबल?

1. अपने व्हाट्सएप की Settings में जाएं।
2. Chats सेक्शन में जाएं और Voice Message Transcripts को ऑन करें।
3. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
4. वॉयस मैसेज पर टैप और होल्ड करें, फिर Transcribe ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. ट्रांसक्रिप्शन को विस्तार से देखने के लिए Expand आइकन पर टैप करें।

WhatsApp Voice  Message Transcripts

इन भाषाओं में उपलब्ध

आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी आदि भाषाओं में उपलब्ध है। वहीं एंड्रॉइड यूजर्स फिलहाल इसे हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील) और रूसी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले समय में अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ा जाएगा।

अगर एरर आए तो क्या करें

Transcript unavailable का एरर दिखने पर यह हो सकता है:

  • चुनी गई भाषा का उपलब्ध न होना।
  • वॉयस मैसेज में ज्यादा बैकग्राउंड शोर हो।
  • टेक्स्ट को सही से पहचानने में दिक्कत।
  • ऐसे में अपनी सेटिंग्स और भाषा को चेक करें।

    व्हाट्सएप यह फीचर यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए कुछ शोर और बेहद शान्ति में अगर आप मैसेज न सुन पा रहे हो तो आप उसको टेक्स्ट के रूप में पढ़ सकते है. इसके साथ बिना रुके अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को बरक़रार रख सकते है.

ये भी पढ़ें: गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?

Advertisement