नई दिल्ली : जिस तरह से व्हाट्सऐप में नया फीचर आया है। उसी तरह से यूट्यूब में भी एक नया गजब का फीचर आ चुका है। सर्च इंजन कंपनी ने गूगल की ओनरशिप वाली यूट्यूब म्यूजिक वेब ऐप में नया फीचर शामिल किया है।
इस फीचर की मदद से एक साथ बहुत सारे गानों को मैनेज कर सकते है और प्लेलिस्ट में भी जोड़ सकते है. एक रेडिट यूजर ने कहा- कि म्यूजिक स्ट्रीमर के वेब इंटरफेस में अब लिस्ट व्यू के दौरान कई गानों को एक साथ ही सेलेक्ट करने का विकल्प दे रहे हैं. अब तक यूजर्स कई आइटम्स को सेलेक्ट नहीं कर पाते थे।
अब यूजर्स लिस्ट में दिए गाने के दाईं-ओर दिखाए गए नए चेकबॉक्स पर क्लिक करें। और किसी टाइटल पर पॉइंटर ले जाते ही यूजर्स को चेकबॉक्स दिखाया जाएगा और वे ढेरों आइटम्स को एक बार में ही सेलेक्ट और मैनेज कर सकता हैं.
गानों को सेलेक्ट करने के बाद यूट्यूब म्यूजिक वेब इंटरफेस में कुछ ऑप्शंस दिखाए जाएंगे, जिसे चुने गए गानों को प्ले किया जाएगा या फिर उन्हें प्लेलिस्ट का हिस्सा बना दिया जाएगा।
नए ओवरफ्लो मेन्यू में यूजर्स को बहुत विकल्प मिलने वाले हैं, जिनसे वे गानों को क्यू में जोड़ने का हिस्सा बनाने जैसे काम कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स को किसी गाने को प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाने के लिए सामने दिख रहे तीन-डॉट्स पर क्लिक करना होता था। हालांकि, नया फीचर सबके के लिए रोलआउट नहीं हुआ है और अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिलेगा।
पिछले महीने ही यूट्यूब म्यूजिक को एक नया अपडेट मिला है, जिसके साथ गूगल की ओनरशिप वाली स्ट्रीमिंग ऐप को ढेरों फीचर्स भी मिले। यह अपडेट बेहतर रेडियो, नया शफल फीचर, नए इंटरफेस चेंजेस और फैमिली लिसनिंग जैसे फीचर्स को लेकर आया है।
नए फीचर्स यूट्यूब म्यूजिक से जुड़े गूगल डेवलपमेंट प्लान्स का हिस्सा हैं, जिन्हें फरवरी और मार्च महीने में शेड्यूल किया है। नए अपडेट के साथ यूट्यूब ऐप फॉर वियरOS यूजर्स को डाउनलोडेड म्यूजिक शफल करने का मौका भी दे रहा है।
साल की शुरुआत में यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉयड ऐप को नया अपडेट दिया है। एंड्रॉयड 12 वाले डिवाइसेज में यूजर्स को रिसेंटली प्लेड विजेट भी मिल रहा है, जिस पर प्ले और पॉज कंट्रोल्स, लाइक बटन के साथ दिए हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स इस विजेट को तीन अलग-अलग साइज में इस्तेमाल करे और अपने होम स्क्रीन लेआउट का हिस्सा बना सकते हैं। यूट्यूब म्यूजिक ऐप तीन विजेट्स नाउ प्लेइंग, टर्नटेबल और रिसेंटली प्लेड का ऑफर कर रही है।
समय पर पीरियड्स ना आने की वजह हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
मालगाड़ी के पहिए हुए जाम, कुछ समय के लिए बाधित रहा रेलवे ट्रैक
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…