Advertisement
  • होम
  • टेक
  • यूट्यूब पर म्यूजिक वेब ऐप में नये फीचर को किया शामिल, प्लेलिस्ट में ऐड करें

यूट्यूब पर म्यूजिक वेब ऐप में नये फीचर को किया शामिल, प्लेलिस्ट में ऐड करें

यूट्यूब नई दिल्ली : जिस तरह से व्हाट्सऐप में नया फीचर आया है। उसी तरह से यूट्यूब में भी एक नया गजब का फीचर आ चुका है। सर्च इंजन कंपनी ने गूगल की ओनरशिप वाली यूट्यूब म्यूजिक वेब ऐप में नया फीचर शामिल किया है। गानों को मैनेज कर सकते हैं इस फीचर की मदद […]

Advertisement
Youtube
  • July 4, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

यूट्यूब

नई दिल्ली : जिस तरह से व्हाट्सऐप में नया फीचर आया है। उसी तरह से यूट्यूब में भी एक नया गजब का फीचर आ चुका है। सर्च इंजन कंपनी ने गूगल की ओनरशिप वाली यूट्यूब म्यूजिक वेब ऐप में नया फीचर शामिल किया है।

गानों को मैनेज कर सकते हैं

इस फीचर की मदद से एक साथ बहुत सारे गानों को मैनेज कर सकते है और प्लेलिस्ट में भी जोड़ सकते है. एक रेडिट यूजर ने कहा- कि म्यूजिक स्ट्रीमर के वेब इंटरफेस में अब लिस्ट व्यू के दौरान कई गानों को एक साथ ही सेलेक्ट करने का विकल्प दे रहे हैं. अब तक यूजर्स कई आइटम्स को सेलेक्ट नहीं कर पाते थे।

गानों को प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाए

अब यूजर्स लिस्ट में दिए गाने के दाईं-ओर दिखाए गए नए चेकबॉक्स पर क्लिक करें। और किसी टाइटल पर पॉइंटर ले जाते ही यूजर्स को चेकबॉक्स दिखाया जाएगा और वे ढेरों आइटम्स को एक बार में ही सेलेक्ट और मैनेज कर सकता हैं.

गानों को सेलेक्ट करने के बाद यूट्यूब म्यूजिक वेब इंटरफेस में कुछ ऑप्शंस दिखाए जाएंगे, जिसे चुने गए गानों को प्ले किया जाएगा या फिर उन्हें प्लेलिस्ट का हिस्सा बना दिया जाएगा।

कुछ यूजर्स को मिलेगा ऐक्सेस

नए ओवरफ्लो मेन्यू में यूजर्स को बहुत विकल्प मिलने वाले हैं, जिनसे वे गानों को क्यू में जोड़ने का हिस्सा बनाने जैसे काम कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स को किसी गाने को प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाने के लिए सामने दिख रहे तीन-डॉट्स पर क्लिक करना होता था। हालांकि, नया फीचर सबके के लिए रोलआउट नहीं हुआ है और अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिलेगा।

यूट्यूब म्यूजिक को मिला नया अपडेट

पिछले महीने ही यूट्यूब म्यूजिक को एक नया अपडेट मिला है, जिसके साथ गूगल की ओनरशिप वाली स्ट्रीमिंग ऐप को ढेरों फीचर्स भी मिले। यह अपडेट बेहतर रेडियो, नया शफल फीचर, नए इंटरफेस चेंजेस और फैमिली लिसनिंग जैसे फीचर्स को लेकर आया है।

नए फीचर्स यूट्यूब म्यूजिक से जुड़े गूगल डेवलपमेंट प्लान्स का हिस्सा हैं, जिन्हें फरवरी और मार्च महीने में शेड्यूल किया है। नए अपडेट के साथ यूट्यूब ऐप फॉर वियरOS यूजर्स को डाउनलोडेड म्यूजिक शफल करने का मौका भी दे रहा है।

साल के शुरू में मिले विजेट

साल की शुरुआत में यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉयड ऐप को नया अपडेट दिया है। एंड्रॉयड 12 वाले डिवाइसेज में यूजर्स को रिसेंटली प्लेड विजेट भी मिल रहा है, जिस पर प्ले और पॉज कंट्रोल्स, लाइक बटन के साथ दिए हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स इस विजेट को तीन अलग-अलग साइज में इस्तेमाल करे और अपने होम स्क्रीन लेआउट का हिस्सा बना सकते हैं। यूट्यूब म्यूजिक ऐप तीन विजेट्स नाउ प्लेइंग, टर्नटेबल और रिसेंटली प्लेड का ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें :

समय पर पीरियड्स ना आने की वजह हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

मालगाड़ी के पहिए हुए जाम, कुछ समय के लिए बाधित रहा रेलवे ट्रैक

 

Advertisement