ना कभी ट्रेस ना हैक… कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?

ना कभी ट्रेस ना हैक... कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी? Never trace, hack... Which phone does PM Modi use?

Advertisement
ना कभी ट्रेस ना हैक… कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?

Aprajita Anand

  • August 16, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असाधारण चीजों के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी को टेक्नोलॉजी का भी काफी शौक है जिसके चलते उन्हें कई बार सेल्फी लेते देखा गया है.पीएम मोदी के पास जो फोन है उसे खास तौर पर पीएम के लिए बेहद एडवांस तकनीक से तैयार किया गया है. साथ ही इस फोन को ट्रेस या हैक भी नहीं किया जा सकता है.

पीएम मोदी कौन सा फोन यूज करते हैं?

प्रधानमंत्री मोदी जो फोन चलाते हैं, वह एक सरकारी लेवल का हाई सिक्योरिटी फोन है. इस फोन का नाम ‘रूद्रा’ है. इस हाई सिक्योरिटी वाले फोन को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. बता दें कि ये एक एंड्रॉयड फोन है जिसमें एक खास सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. वहीं यह फोन काफी सुरक्षित और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैटेलाइट या RAX फोन का इस्तेमाल करते हैं. यह फोन मोबाइल हैंडसेट से बिल्कुल अलग है. इसके साथ ही यह फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इस फोन को कोई हैक या ट्रेस भी नहीं कर सकता.

साइबर हमलों से बचाता

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना निजी फोन भी इस्तेमाल करते हैं. इस फोन के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन पीएम मोदी को पिछले साल ही नया सरकारी फोन मिला है, जिसका नाम है रुद्र 2. यह फोन रुद्र से भी ज्यादा एडवांस और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इस फोन में इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप दी गई है. इसकी मदद से यह साइबर हमलों से बचाता है. साथ ही इसमें एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है.

Also read….

जय हिंद सर जी! थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे बजरंगबली तो मिली सलामी

गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह

Advertisement