Netflix: दो साल बाद बढ़ सकती है Netflix प्लान की कीमतें, जानें कब से होगा लागू ? Netflix: Prices of Netflix plans may increase after two years, know when will it be implemented?
नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स जल्द ही अपने कुछ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रहा है. नेटफ्लिक्स के यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है. पिछले दो सालों में नेटफ्लिक्स यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, नेटफ्लिक्स ने पिछले दो सालों में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की है।
बेसिक प्लान में बढ़ोतरी की संभावना काफी ज्यादा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर 2023 में केवल अपने बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतें बढ़ाई थीं. अब कंपनी बेसिक प्लान को खत्म करने की योजना बना रही है. कंपनी बेस प्लान की कीमतें बढ़ाकर अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूज़र्स (ARPU) भी बढ़ाना चाहती है. कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
एक रिसर्च फर्म जेफ्रीज़ ने दावा किया है कि चौथी तिमाही या दिसंबर 2024 से आपके आधार और विज्ञापित योजनाओं की दरों में वृद्धि हो सकती है.इससे पहले कंपनी ने बेस प्लान की कीमत 2022 रखी थी. जेफ़रीज़ ने सुविधा के लिए गेमप्ले के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई है. जेफ़रीज़ ने कहा, “नेटफ्लिक्स ने आखिरी बार जनवरी 2022 में अपने बेस प्लान पर कीमतें बढ़ाई थीं. इसकी एडवरटाइजिंग सपोर्टेड स्कीम इंडस्ट्री में सबसे सस्ती हैं.” जेफरीज ने आगे कहा, ”इन कारणों से संभावना है कि इस साल की चौथी तिमाही या दिसंबर में बेस प्लान पर कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.”
Also read…
NSE निफ्टी 300 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ खुला, भारतीय शेयर बाजार में चारों तरफ हरियाली