Netflix: नेटफ्लिक्स यूजर्स का ऑफलाइन कंटेंट देखना हुआ मुश्किल, आ रहा हैरान करने वाला अलर्ट

Netflix: दुनियाभर के लोग नेटफ्लिक्स यूज़ करते हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाती है . साथ ही नेटफ्लिक्स पर एक कमाल की सुविधा मिलती है, जिसमें यूजर्स बिना इंटरनेट के वेब सीरीज या अपनी पसंदीदा मूवी देख सकते हैं. लेकिन दुःख की बात यह है की ये तभी मुमकिन हो सकता है, जब आपने ऑफलाइन मूवी या वेबसीरीज डाउनलोड किया हो. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सुविधा डेस्कटॉप यूजर्स के लिए बंद की जा सकती है.

समाप्त होगी सुविधा

नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि उन्हें नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप पर एक अलर्ट मिल रहा है.पूरे सोशल मीडिया पर यह बात फैली हुई है.ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स विंडोज के लिए अपनी ऑफलाइन कंटेंट सुविधा बंद कर सकता है . बहुत सारे यूजर्स को नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप पर सेवाएं बंद होने का अलर्ट मिल रहा है.

नेटफ्लिक्स पर आ रहा हैरान करने वाला अलर्ट !

एचटी टेक की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि Artem Russakovaskii नाम के यूजर ने एक्स यानि ट्विटर पर नेटफ्लिक्स अलर्ट के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि जल्द ही नए विंडोज ऐप का एक्सपीरियंस मिलेगा. और इस नए अपडेट के बाद डाउनलोड्स सपोर्ट की सुवधाएं समाप्त कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा भी बताया गया की आप कोई भी वेब सीरीज और मूवी मोबाइल में ऑफलाइन देख सकेंगे. इस नए अपडेट ने बहुत लोगों को प्रभावित कर दिया है, खासकर वैसे लोग जो ट्रैवलिंग के दौरान भी अपने लैपटॉप में नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे पोस्ट

ये खबर उन लोगों को जोर का झटका दे सकती है, जो कि महीने का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. लगातार सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स यूजर्स ने पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया. उसने कहा है कि मेरे पास भी अलर्ट आया है, लेकिन इसमें डाउनलोड फीचर के बारे में कोई बात नहीं कही गई है. लेकिन अभी तक नेटफ्लिक्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशयल घोषणा नहीं की है.

Car Care Tips: गर्मियों के लिए क्या आपकी कार है तैयार, आज ही करें ये जरूरी काम

Tags

Netflix userstechडेस्कटॉपनेटफ्लिक्स
विज्ञापन