सस्ते होने जा रहे Netflix के प्लान्स! इस कंपनी ने दिया साथ

नई दिल्ली : जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix अपने यूजर्स को सस्ता प्लान उपलब्ध करवाने वाला है. बता दें, यह प्लान पहला एड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन होगा. जिसके लिए Netflix ने Microsoft के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है. इस प्लान को लाने की वजह कंपनी के सब्सक्राइबर्स बढ़ाना है. मालूम हो बीते कुछ समय से कंपनी […]

Advertisement
सस्ते होने जा रहे Netflix के प्लान्स! इस कंपनी ने दिया साथ

Riya Kumari

  • July 18, 2022 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix अपने यूजर्स को सस्ता प्लान उपलब्ध करवाने वाला है. बता दें, यह प्लान पहला एड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन होगा. जिसके लिए Netflix ने Microsoft के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है. इस प्लान को लाने की वजह कंपनी के सब्सक्राइबर्स बढ़ाना है. मालूम हो बीते कुछ समय से कंपनी के लगातार सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं.

इस कंपनी के साथ की पार्टनरशिप

कंपनी Microsoft ने इस पार्टनरशिप के बारे में कहा कि Netflix की टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर बनने पर वो काफी खुश है. जानकारी के अनुसार जो मार्केटेर्स माइक्रोसॉफ्ट को एडवरटाइजिंग जरूरत के लिए देख रहे हैं उन्हीं भी अब Netflix के ऑडियंस और कनेक्टेड टीवी इन्वेंटरी का एक्सेस मिलने वाला है.

Netflix सब्स्क्रिब्शन में आई गिरावट

बीते कुछ समय से OTT एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने सब्स्क्रिब्शन में बड़ी गिरावट देख रहा है. जहां ब्रांड की मानें तो पिछले कुछ समय में उसके सब्सक्रिप्शन की संख्या कम हुई है. ऐसे में अब कंपनी नया प्लान लाने की तैयारी में है. इस प्लान के अनुसार अब नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन और भी सस्ता हो जाएगा. कंपनी का इस प्लान को लेकर एकमात्र उद्देश्य है कि उन्हें अपने सब्सक्रिप्शन की संख्या में इज़ाफ़ा करना है.

जल्द आएगा नया प्लान

Netflix CEO Ted Sarandos ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही ऐड-सपोर्टेड प्लान्स रोलआउट होंगे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की पिछली रिपोर्ट भी कहती है कि इस साल के अंत तक इस नए और सस्ते प्लान के आने की संभावना है. Sarados ने खुद इस बात को माना है कि उन्होंने एक बड़े कस्टमर्स सेगमेंट पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को देखना चाहते हैं लेकिन वह इसे महंगा मानते हैं. हालांकि उन्हें ऐड से कोई प्रॉब्लम नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि हम नेटफ्लिक्स पर ऐड्स को नहीं जोड़ रहे हैं बल्कि सिर्फ उन लोगों के लिए ऐड टीयर जोड़ा जा रहा है जिन्हें इससे दिक्कत नहीं होती.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement