Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Nearest Picture of Sun : 50 सालों में पहली बार कैद हो पायीं सूर्य की इतनी साफ़ तस्वीरें

Nearest Picture of Sun : 50 सालों में पहली बार कैद हो पायीं सूर्य की इतनी साफ़ तस्वीरें

Nearest Picture of Sun  नई दिल्ली, Nearest Picture of Sun  हमारे सौर मंडल की ऊर्जा सूर्य की अब तक की सबसे नज़दीक की तस्वीरें ली जा चुकी हैं. जहां अब दुनिया सूर्य कि फुल डिस्क इमेज यानी पूरे गोले की तस्वीर देख सकती है. नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने दिखाया कमाल इन तस्वीरों […]

Advertisement
Nearest Picture of Sun
  • March 26, 2022 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nearest Picture of Sun 

नई दिल्ली, Nearest Picture of Sun  हमारे सौर मंडल की ऊर्जा सूर्य की अब तक की सबसे नज़दीक की तस्वीरें ली जा चुकी हैं. जहां अब दुनिया सूर्य कि फुल डिस्क इमेज यानी पूरे गोले की तस्वीर देख सकती है.

नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने दिखाया कमाल

इन तस्वीरों को नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के सोलर ऑर्बिटर द्वारा 7 मार्च को लिया गया है. इन तस्वीरों को सूर्य की तारों से 7.40 करोड़ की दूरी पर लिया गया. इन तस्वीरों को लेने या कैद करने का समय कुल 4 घंटों का रहा. वैज्ञानिकों की मानें तो ये तस्वीरें कुल 25 तस्वीरों का एक मोज़ेक है. इन तस्वीरों को लेना तब संभव हो पाया जब ऑर्बिटर सूरज और पृथ्वी के बीच से निकल रहा था. तस्वीर की हर टाइल्स को बनने में करीब 10 मिनट का समय लगा है. तस्वीरों में सूर्य से छोटी-छोटी अनगिनत आग जैसी लपटों को देख सकते हैं.

दिखे कई रंगों के सूर्य

सूर्य की इन तस्वीरों को भविष्य अंतरिक्ष मौसम भविष्यवाणी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें सूर्य में अलग-अलग तापमान में अलग-अलग गैस मौजूद है. इन तस्वीरों में पर्पल रंग का गोला हाइड्रोजन गैस को दिखाता है. जिसका तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा तस्वीरों में दिख रहा नीला गोला कार्बन है जिसका तापमान 32 हजार डिग्री सेल्सियस है. हरे रंग का गोला 3.20 हजार डिग्री सेल्सियस तापमान में ऑक्सीज़न है. पीला गोला नियॉन गैस को दिखता है जिसका तापमान 6.30 लाख डिग्री सेल्सियस है.

50 सालों में पहली बार ली गयी हैं तस्वीरें

तस्वीरों को स्पेक्ट्रल इमेजिंग ऑफ द कोरोनल एनवायरमेंट (SPICE) नामक पेलोड ने कैप्चर किया है. आपको बता दें कि ये तसवीरें पिछले 50 सालों में सूरज के सबसे नजदीक से ली गयी हैं. इन तस्वीरों में हाइड्रोजन गैस से निकले अल्ट्रावॉयलेट रेज के लीमैन-बीटा वेवलेंथ को कैप्च किया गया है जो इसकी ख़ास बात है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement