Advertisement
  • होम
  • टेक
  • MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch: नोकिया ने लॉन्च किया पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch: नोकिया ने लॉन्च किया पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 इवेंट में नोकिया ने पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसके साथ कंपनी ने Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 स्मार्टफोन और Nokia 210 फीचर फोन भी लॉन्च किया.

Advertisement
MWC 2019 Nokia 9 PureView Launch with 5 rear camera setup
  • February 25, 2019 12:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बार्सिलोना. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 में नोकिया ने पांच रियर कैमरा सेटअप वाला Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च कर मोबाइल दुनिया में तहलका मचा दिया है. स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे एमडब्लूसी इवेंट के पहले दिन नोकिया ने Nokia 9 PureView के साथ Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 और फीचर फोन Nokia 210 लॉन्च किए. Nokia 9 Pure View की बात करें तो कंपनी ने पहली बार इसमें 5 रियर कैमरा सेटअप दिया है. खासकर मोबाइल फोटोग्राफी पसंद लोगों के लिए इसे डिजाइन किया गया है.

एमडब्लूसी इवेंट से पहले नोकिया ने इसके बारे में जानकारी दे दी थी. अब रविवार को कंपनी ने इसे दुनिया के सामने पेश कर दिया है. Nokia 9 PureView में 6 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी बिक्री मार्च से शुरू हो जाएगी. यह सिर्फ मिडनाइट ब्लू रंग में ही उपलब्ध है.


Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन और फीचर्स-
Nokia 9 PureView में बैकसाइड पांच कैमरे दिए गए हैं, पहली बार किसी स्मार्टफोन में ऐसा कैमरा सेटअप आया है. इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो पहले दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे जो कि सामान्य आरजीबी सेंसर पर काम करेंगे. साथ ही मोनोक्रोम सेंसर पर आधारित 3 अन्य 12 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. यानी कि एक फोटो क्लिक करने के लिए पांचों कैमरों का इस्तेमाल होगा. जिससे फोटो में डेफ्थ इफेक्ट और भी ज्यादा होगा.

Nokia 9 PureView में कंपनी ने 5.99 इंच की 2K POLED स्क्रीन दी है. फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर ही लगा है. इसके अलावा 3,320 mAH की बैटरी के साथ इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर पर काम करेगा.

Nokia 9 PureView की कीमत-
कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान Nokia 9 PureView की कीमत 699 डॉलर रखी है. कुछ बाजारों में इस फोन की प्री-बुकिंग तुरंत ही शुरू हो गई है. फोन की बिक्री मार्च महीने में शुरू हो जाएगी. भारत में इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए रहने वाली है. हालांकि कंपनी भारत में कब इसे लॉन्च करेगी और क्या कीमत रहेगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.
MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: हुवावे ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल 5 जी फोन, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi MIX 3 5G Launch: शाओमी ने लॉन्च किया धांसू एमआई मिक्स 3 5जी, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Tags

Advertisement