Advertisement
  • होम
  • टेक
  • MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: हुवावे ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल 5 जी फोन, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: हुवावे ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल 5 जी फोन, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में Huawei ने अपना पहला फोल्डेबल 5 जी फोन Huawei Mate X लॉन्च कर दिया है. यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को टक्कर देगा. जानिए क्या है Huawei Mate X की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और सब कुछ.

Advertisement
Huawei Mate X 5G foldable phone launched price and specifications
  • February 24, 2019 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बार्सिलोना: स्पेन में चार दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) 2019 इवेंट शुरु हो चुका है. एमडब्लूसी के पहले दिन चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना पहला फोल्डेबल 5 जी फोन Huawei Mate X 5G Foldable Phone लॉन्च कर दिया है. हाल ही में सैमसंग भी अपना पहला फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड दुनिया के सामने लाई थी. Huawei के रविवार को लॉन्च हुए इस फोल्डेबल फोन की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से हो सकती है.

Huawei Mate X Foldable 5G Phone की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate X 5 जी तकनीक पर काम करेगा. जिसमें 5G Balong 5000 chipset लगा होगा. Huawei Mate X में 6.6 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसमें मल्टी टास्किंग फीचर होगा. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह Huawei Mate X भी किताब की तरह फोल्ड हो जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इनर स्क्रीन और कवर स्क्रीन की लंबाई समान ही है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में कवर स्क्रीन मेन डिस्प्ले से छोटी दी गई है.


Huawei Mate X 5G Foldable phone में 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. साथ ही यह एक ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है, कंपनी का दावा है कि डबल सिम पोर्ट में से किसी में भी 5 जी सिम सपोर्ट करेगी. इस फोन में 4,500mAH की बैटरी दी गई है साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए अब तक की सबसे एडवांस्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है. कंपनी का दावा है कि Huawei Mate X अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है. फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई महज 11 मिलीमीटर ही है जो कि अन्य फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले 6 मिलीमीटर कम है. इस फोन को बनाने में falcon wing design को उपयोग में लाया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=lbWAT_j1Y7c
Huawei Mate X Foldable 5G phone की कीमत-
कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग कीमत 2299 यूरो यानि की करीब 1 लाख 85 हजार रुपए है. कंपनी इसकी बिक्री इस साल के मध्य में शुरू करेगी. माना जा रहा है कि जुलाई महीने तक यह फोन बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि भारत में इसकी वास्तविक कीमत और रिलीज डेट क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
Xiaomi Mi MIX 3 5G Launch: शाओमी ने लॉन्च किया धांसू एमआई मिक्स 3 5जी, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Nokia 6.1 Plus 6GB RAM Launch: नोकिया 6.1 प्लस का 6 जीबी रैम वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत

Tags

Advertisement