नई दिल्ली। Google DeepMind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को Microsoft कंपनी द्वारा हायर कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुस्तफा सुलेमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। सुलेमान ने लिखा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नई टीम के CEO के रूप में जॉइन किया है। ये टीम कंपनी के कंज्यूमर […]
नई दिल्ली। Google DeepMind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को Microsoft कंपनी द्वारा हायर कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुस्तफा सुलेमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। सुलेमान ने लिखा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नई टीम के CEO के रूप में जॉइन किया है। ये टीम कंपनी के कंज्यूमर फेसिंग AI प्रोडक्ट्स को हैंडल करने का काम करेगी। इसके अलावा इस टीम के पास Copilot, Bing और Edge जैसे प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी भी होगी।
इसके साथ ही उन्हें Microsoft AI के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की भी जिम्मेदारी दी गई है और वो कंपनी की सीनियर लीडरशिप टीम का हिस्सा रहेंगे। जानकारी के अनुसार, ये टीम Microsoft के CEO सत्य नडेला को रिपोर्ट करेगी।
मुस्तफा सुलेमान (Mustafa Suleyman) ने साल 2010 में AI Lab DeepMind को-फाउंड किया था, जिसे साल 2014 में गूगल द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि गूगल Deepmind के जरिए ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), Microsoft से टक्कर लेने की योजना बना रहा है।
हालांकि, मुस्तफा सुलेमान पिछले कई सालों से इस डिविजन का हिस्सा नहीं थे, उन्हें साल 2019 में छुट्टी पर भेज दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त उनके कई प्रोजेक्ट होने के कारण उन्हें छुट्टी पर भेजा गया था। जानकारी के अनुसार, Google और DeepMind ने सुलेमान के खिलाफ स्टाफ को परेशान करने के आरोप में जांच शुरू की थी। जिसके बाद सुलेमान ने साल 2022 में गूगल को छोड़ कर Inflection AI स्टार्टअप को को-फाउंड किया।
मुस्तफा सुलेमान को नियुक्त करने के अलावा Microsoft, Inflection AI के कई दूसरे कर्मचारियों को भी अपनी टीम में शामिल कर रहा है। इसमें कंपनी के को-फाउंडर Karén Simonyan भी शामिल हैं, जो कि माइक्रोसॉफ्ट में कंज्यूमर्स AI ग्रुप के चीफ साइंटिस्ट के रूप में काम करेंगे। वहीं केविन स्टॉक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और AI डिविजन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बने रहेंगे।
इस दौरान सत्य नडेला ने कर्मचारियों से शेयर किए गए मेमो में कहा कि मैं कई सालों से मुस्तफा को जानता हूं। DeepMind और Inflection के फाउंडर के तौर पर, विजनरी, प्रोडक्ट मेकर और बेहतरीन टीम्स बनाने के मामले में उनकी प्रशंसा करता रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा, हमारे पास एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनाने का मौका है, जो एक वक्त पर असंभव मानी जा रही थी। ये टेक्नोलॉजी हमारे मिशन को आगे बढ़ाएगी और सभी लोगों तक AI के फायदों को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से पहुंचाएगी। यही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी, OpenAI में भी काफी निवेश कर चुकी है।
मुस्तफा सुलेमान का जन्म अगस्त 1984 में हुआ, जो कि एक ब्रिटिश आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस एंटरप्रेन्योर हैं। बता दें कि सुलेमान के पिता सीरिया के एक ट्रैक्सी ड्राइवर थे, जबकि उनकी मां UK में एक नर्स थीं। मुस्तफा सुलेमान की शुरुआती पढ़ाई थॉर्नहिल प्राइमरी स्कूल से हुई है। हालांकि, महज 19 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़कर उन्होंने टेलीफोन काउंसलिंग सर्विस मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन की शुरुआत की। बाद में ये संस्था, यूके के मौजूद मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी मेंटल हेल्थ सपोर्ट सर्विसेस में से एक बनी। जिसके बाद, उन्होंने Demis Hassabis के साथ मिलकर DeepMind को शुरू किया।