नई दिल्ली: गुरुवार को मेटा ने ट्विटर के कंपटीटर थ्रेड ऐप को लॉन्च कर दिया है जिसपर सेलेब्रिटी, पॉलिटिशियन से लेकर आम लोग धीरे-धीरे आने लगे हैं. इस ऐप ने महज एक दिन में ही यूज़र्स से अच्छी प्रतिक्रिया पाई है. ट्विटर पर हाल ही में हुए कई बदलावों का फायदा जुकरबर्ग के इस नए […]
नई दिल्ली: गुरुवार को मेटा ने ट्विटर के कंपटीटर थ्रेड ऐप को लॉन्च कर दिया है जिसपर सेलेब्रिटी, पॉलिटिशियन से लेकर आम लोग धीरे-धीरे आने लगे हैं. इस ऐप ने महज एक दिन में ही यूज़र्स से अच्छी प्रतिक्रिया पाई है. ट्विटर पर हाल ही में हुए कई बदलावों का फायदा जुकरबर्ग के इस नए प्लैटफॉर्म को मिल रहा है. हालांकि मार्केट में टेक्स्ट बेस्ड थ्रेड ऐप लॉन्च होने से एलन मस्क काफी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं.
मस्क ने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तक करने की धमकी दे दी है. इसी बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मार्क जुकरबर्ग को चीटर बता रहे हैं. थ्रेड ऐप लॉन्च होने के बाद अब तक सफल रहा है. जुकरबर्ग की मानें तो पहले ही सात घंटों के भीतर इस प्लेटफॉर्म पर 10 मिलियन से अधिक यूज़र्स ने साइन अप कर लिया गया. ऐसे में अन्य पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स का नाराज़ होना जायज भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो द्वारा एक लेटर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार इस लेटर में ट्विटर ने अपने नए, टेक्स्ट-बेस्ड ऐप थ्रेड्स पर मेटा प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेटा पर “कॉपीकैट” ऐप बनाने के लिए ट्विटर के रिप्रेजेंटेटिव वकील एलेक्स स्पिरो ने आरोप लगया है कि उसने पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को हायर कर ट्रेड सीक्रेट और अन्य intellectual property का इस्तेमाल किया है.
बता दें, ये ऐप ऐसे समय में आया है जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को हासिल करने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव किए हैं. इन अनचाहे बदलावों के बाद ट्विटर यूज़र्स काफी समय से के अलटर्नेट ऐप की तलाश में थे जिनके सामने अब दूसरा विकल्प आ गया है.