Advertisement
  • होम
  • टेक
  • जियो ने पेश किया बेहतरीन ऑफर, अब सिर्फ आधी कीमत में खरीदें JioFi

जियो ने पेश किया बेहतरीन ऑफर, अब सिर्फ आधी कीमत में खरीदें JioFi

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी ने लोगों के लिए एक बड़ा ऑफर पेश किया है. दरअसल जियो के इस नए ऑफर के तहत अब JioFi पोर्टेबल राउटर की कीमत सिर्फ 499 रुपए रह जाएगी. मंगलवार 3 जुलाई से आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
mukesh ambani Reliance Jio new offer for postpaid users, now get jiofi device special price of rupees 499
  • July 3, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी ने अपने JioFi पोर्टेबल 4G राउटर को लेकर एक बड़े ऑफर की घोषणा की है. जियो के नए ऑफर के अनुसार, ग्राहाकों को 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा. जिस वजह से सिर्फ 499 रुपए JioFi डिवाइस की कीमत रह जाएगी. बता दें कि साल 2017 में भी कंपनी ने जियो के पोर्टेबल राउटर की कीमत में 1 हजार रुपए घटाई थी, जिसके बाद उसकी कीमत सिर्फ 999 रुपए कर दी गई थी.

गौरतलब है कि 3 जुलाई मंगलवार से लोग इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे. हालांकि इस ऑफर के खत्म होनी की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जियो स्टोर से आप JioFi डेटाकार्ड ले सकते हैं. इसके साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर से भी आप इसे खरीद सकते हैं. ग्राहकों का इस ऑपऱ का लाभ उठाने के लिए नया पोस्टपेड सिम लेना होगा, जो डिवाइस में इस्तेमाल किया जाएगा.

जियो डिवाइस में नया सिम डालने के बाद आप कम से कम 199 रुपए का पोस्टपेड प्लान सलेक्ट कर सकते हैं, जिसके बिल का भुगतान आपको 12 महीने तक करना होगा. 12 महीने बाद ऑफर का लाभ आपको मिलेगा और कैशबैक आपको वापस मिल जाएगा. बिलिंग प्रक्रिया के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. बता दें कि जियो के 199 रुपए पोस्टपेड प्लान के तहत कंपनी आपको 25 जीबी डेटा, फ्री वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड एसएमएस देती है. इसके सात ही जियो ऐप्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाता है.

रिलायंस जियो लिंक के इन प्लान्स में हर दिन मिलेगा 5GB डेटा, जानें पूरी डिटेल्स और कीमत

रिलायंस जियो-क्‍वालकॉम के बीच चल रही बात, 4G फोन के बाद आएगा सिम कार्ड वाला लैपटाप

https://www.youtube.com/watch?v=woIjGzSLcCU

https://www.youtube.com/watch?v=U3HCntJ5N74

Tags

Advertisement