Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Motorola Razr 2019: मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर में होंगी दो डिस्प्ले, सेंकडरी स्क्रीन में मिलेंगे लिमिटेड फंक्शन

Motorola Razr 2019: मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर में होंगी दो डिस्प्ले, सेंकडरी स्क्रीन में मिलेंगे लिमिटेड फंक्शन

Motorola Razr 2019: मोटोरोला के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Moto Razr में दो डिस्प्ले होंगी, जिसमें सेकंडरी डिस्प्ले पर कुछ जरूरी एप्लीकेशन ही काम करेंगी. मोटोरोला रेजर को कंपनी इस साल बाजार में लॉंच कर सकती है. Moto Razr अभी तक पेश हुए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X से बिल्कुल अलग होगा.

Advertisement
Motorola Razr 2019 foldable phone display features
  • March 11, 2019 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2019 फोल्डेबल फोन के नाम रहने वाला है. सबसे पहले सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को दुनिया के सामने रखा. उसके बाद हुवावे ने भी अपना फोल्डेबल फोन Huawei MATE X 5G को पेश किया. वहीं ऑनर, ओप्पो समेत अन्य कंपनियां भी जल्द ही फोल्डेबल फोन दुनिया के सामने रखने वाली हैं. दूसरी ओर सबसे पुरानी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला भी इस साल अपना फोल्डेबल फोन बाजार में उतारने जा रही है. मोटोरोला के इस फोन का नाम मोटोरोला रेजर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी मोटोरोला रेजर का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवावे मेट एक्स से बिल्कुल अलग होगा.

मोटोरोले के फोल्डेबल फोन में दो स्क्रीन होंगी. दूसरी स्क्रीन पहली के मुकाबले बहुत छोटी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दूसरी स्क्रीन में लिमिटेड फंक्शन ही देने वाली है. मतलब यह कि मोटोरोला रेजर की सेकंडरी डिस्प्ले पर सिर्फ मोटो डिस्प्ले, मोटो एक्शंस और मोटो कैमरा जैसी एप्लीकेशन ही काम करेंगी. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सेकंडरी डिस्प्ले पर कॉलिंग, मैसेजिंग, क्लॉक जैसी जरूरी एप्स भी दे सकती है. ग्राहकों को फुल एंड्रॉयड अनुभव लेने के लिए मेन स्क्रीन का ही इस्तेमाल करना होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोराला रेजर की सेकंडरी डिस्प्ले एक क्लोजड डिस्प्ले की तरह काम करेगी. यानी कि इस डिस्प्ले पर स्क्रोलिंग के लिए ट्रैकपैड होगा. फोन फोल्ड होने के बाद भी इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर काम करेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी मोटो रेजर के लिए एक मोटो डिस्प्ले एप पर भी काम कर रही है ताकि सेकंडरी स्क्रीन में क्लॉक, नोटिफिकेशन और मीडिया कंट्रोल जैसे फंक्शंस दिए जा सकें.

अभी तक मोटोरोला ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन मोटो रेजर की डिजाइन और फीचर के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं साझा की है. हाल ही में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी के वाइस प्रेसिंडेंट ने बताया था कि मोटोरोला लंबे समय से एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है, इसे जल्द ही मार्केट में लॉंच कर दिया जाएगा.

Samsung Galaxy Fold: सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड कब आएगा भारत में और क्या होगी कीमत, जानिए इस अनोखे स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ

MWC 2019 Huawei Mate X Foldable 5G Phone Launch: हुवावे ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल 5 जी फोन, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement