Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Motorola One Macro India Launced: मैक्रो कैमरा के साथ मोटोरोला वन मैक्रो मोबाइल फोन भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस फीचर्स

Motorola One Macro India Launced: मैक्रो कैमरा के साथ मोटोरोला वन मैक्रो मोबाइल फोन भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस फीचर्स

Motorola One Macro India Launced: मोटोरोला ने भारत में वन मैक्रो लॉन्च किया है. नए वन-सीरीज स्मार्टफोन में बेहतर क्लोज-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए एक डेडिकेटेड मैक्रो लेंस है. मोटोरोला वन मैक्रो 12 अक्टूबर से 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. मोटोरोला ने वन मैक्रो को सिंगल 4GB + 64GB वैरिएंट में 9,999 रुपये में लॉन्च किया है.

Advertisement
Motorola One Macro India Launced
  • October 9, 2019 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मोटोरोला वन मैक्रो (Motorola One Macro) को भारत में बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया. मोटोरोला इंडिया में लगातार अपने मोटोरोला वन स्मार्टफोन के विस्तार पर काम कर रहा है. पिछले महीने, मोटोरोला वन एक्शन (Motorola One Action) स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो एक मेजर हाइलाइट के रूप में एक एक्शन कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया था. मोटोरोला वन मैक्रो जो आज ऑफिशियल रूप से आज लॉन्च हो गया है इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले (Waterdrop Notch Display) बिग बैटरी है. यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया एक एंट्री-लेवल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है.

मोटोरोला वन मैक्रो, जैसा कि नाम से क्लियर है, मैक्रो फोटोग्राफी पर फोकस करता है. साथ ही क्लोज-अप फोटो को कैप्चर करने के लिए एक डेडिकेटेड मैक्रो सेंसर (Macro Sensor) के साथ आता है. फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है. और ऑक्टा-कोर (Octa-Core) मीडियाटेक हीलियो पी70 एसओसी द्वारा संचालित है. इसमें लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल द्वारा असिस्टिेड ट्रिपल रियर कैमरे हैं.

मोटोरोला वन मैक्रो में अपफ्रंट में, 6.2 इंच का IPS LCD मैक्स विजन डिस्प्ले है, जो कि 19.5: 9 का टॉल आस्पेक्ट रेशियो और 720 x 1520 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो (Screen-To-Body Ratio) 82 परसेंट है. मोटोरोला ने मोटोरोला वन मैक्रो को एक सिंगल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है जिसकी भारत में कीमत 9,999 रुपये है.  फोन केवल भारत में सिंगल स्पेस ब्लू कलर (Single Space Blue Colour) में उपलब्ध होगा. यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से 12 अक्टूबर (मिडनाइट) से 12am से शुरू होगी, स्मार्टफोन सिंगल स्पेस ब्लू कलर में आता है और फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Redmi 8 India Launched: 7,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S6 Launch Date: सैमसंग ने किया कंफर्म, गैलेक्सी टैब S6 भारत में जल्द होगा लॉन्च

OnePlus TV Q1 Pro Offer: वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये तक की छूट, जानिए कैसे

Tags

Advertisement