Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Motorola One Action Launched: मोटोरोला वन एक्शन मोबाइल फोन 21:9 सिनेमाविजन डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी

Motorola One Action Launched: मोटोरोला वन एक्शन मोबाइल फोन 21:9 सिनेमाविजन डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी

Motorola One Action Launched: मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को शुक्रवार 23 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पिछले सप्ताह ही मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. यह कैमरा 117 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है. मोटोरोला वन एक्शन भी 21:9 सिनेमाविजन डिस्प्ले के साथ आता है. आप इस फोन को वर्टिकली पकड़कर भी रिकॉर्डिंग कर पाएंगे. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन के सेल का आयोजन भारत में 30 अगस्त 2019 को किया जाएगा. 128 जीबी स्टोरेज, सैमसंग एक्सीनॉस 9605 प्रोसेसर और 3500 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन की भारत में कीमत 13999 हो सकताा है.

Advertisement
Motorola One Action Launched
  • August 23, 2019 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Motorola One Action Launched: मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को शुक्रवार 23 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पिछले सप्ताह ही मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. यह कैमरा 117 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है. मोटोरोला वन एक्शन भी 21:9 सिनेमाविजन डिस्प्ले के साथ आता है. आप इस फोन को वर्टिकली पकड़कर भी रिकॉर्डिंग कर पाएंगे. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन के सेल का आयोजन भारत में 30 अगस्त 2019 को किया जाएगा.

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की भारत में कीमत और उपलब्धता

128 जीबी स्टोरेज, सैमसंग एक्सीनॉस 9605 प्रोसेसर और 3500 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन की भारत में कीमत 13999 हो सकताा है. इस फोन में 4 जीबी रैम की सुविधा मिलेगा. ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 30 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन पर 2200 रुपये का जियो इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. साथ ही 125 जीबी 4जी डाटा भी जियो की तरफ से दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन भारत में डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर के वैरिएंट में उपलब्ध होगा. मोटोरोला वन एक्शन को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 259 यूरो करीब 20400 भारतीय रुपये है.

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में मिलेंगे ये शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल सिम वाला मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर अपडेट मिलने की गारंटी है. स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी + (1080×2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविजन डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के सात माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है.

बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन की तुलना में मोटोरोला वन एक्शन का ट्रिपल रियर कैमरा थोड़ा अलग है. यह एक्शन शॉट्स कैपचर करने के लिए बना है. कंपनी ने इनहांस्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन दिया है. रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में लैंडस्केप शॉट कैपचर करने में सक्षम है. मोटोरोला वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसका लेस एफ/2.2 अपर्चर वाला है. यह कैमरा 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी कैमरा पोट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.

मेमोरी की बात करें तो मोटोरोला वन एक्शन में 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है और जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है. फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4 जीबी एलटीई, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा है. मोटोरोला ने इस फोन में 3500 एमच की बैटरी दी है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हैंडसेट का डाइमेंशन 160.1×71.2×9.15 मिलीमीटर. इस फोन का वजन 160 ग्राम है.

Xiaomi Mi A3 First Sale: शाओमी Mi ए3 मोबाइल फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू, अमेजन और mi.com से खरीदें

Samsung Galaxy A50s, Galaxy A30s Launched: सैमसंग गैलेक्सी ए50 एस और गैलेक्सी ए30 एस मोबाइल फोन लॉन्च, जानिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ क्या है खास

Tags

Advertisement