13 सितंबर को लांच होंगे Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। मोटोरोला अपने एज सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए डिवाइसेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion शामिल है। बता दें कि Edge 30 Ultra एक अल्ट्रा प्रीमियम डिवाइस है। ये स्मार्टफोन 13 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे। मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा बहुत सारे ऐसे फीचर्स के साथ आ सकता है, जो भारत में केवल इसी फोन्स में मिल सकते है, जैसे कि 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले आदि।

जहां एज 30 अल्ट्रा को प्रीमियम खरीदारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, वहीं एज 30 फ्यूजन एक मिड-रेंजर फोन साबित हो सकता है। इसमें आपको स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 144Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। तो आइए एक इन डिवाइस की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

Motorola Edge 30 Ultra की संभावित कीमत

Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion को यूरोपीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। एज 30 फ्यूजन को यूरोप में EUR 600 (करीब 47,850 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसको कॉस्मिक ग्रे, ऑरोरा व्हाइट, सोलर गोल्ड और नेपच्यून ब्लू रंगों में पेश किया गया है, जिसमें वेगन लेदर फिनिश मिलती है।

मोटो एज 30 अल्ट्रा में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का इस्तेमाल करता है। इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

Motorola Edge 30 Fusion

एज 30 अल्ट्रा की कीमत EUR 899.99 (लगभग 72,900 रुपये) है और यह स्टारलाइट व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक रंगों में आता है। मोटोरोला एज 30 फ्यूजन 6.55-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888+प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।

कैसा है दोनों का कैमरा

कैमरे की बात करें तो एज 30 फ्यूजन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 13-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मिलता है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

एज 30 अल्ट्रा भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सेंसर और 12-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सामने की तरफ फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

best motorola phoneMotorolamotorola 2022motorola 30 5gmotorola e7motorola edgemotorola Edge 30Motorola Edge 30 Fusionmotorola edge 30 neomotorola edge 30 neo unboxingmotorola edge 30 promotorola edge 30 ultramotorola edge 30 ultra reviewmotorola edge 30 ultra unboxingmotorola gmotorola g 5gmotorola g22motorola g30motorola g9motorola letraMotorola RAZRmotorola razr 5gmotorola x30 pronovo motorola
विज्ञापन