नई दिल्ली। अगर आप भी एंटरटेनमेंट के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। जब आप फोन पर वेब सीरीज, मूवीज या टीवी शो देखते हैं तो चाहते हैं कि साउंड के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन होना चाहिए। ऐसे में मोटोरोला (Moto G04)का अपकमिंग स्मार्टफोन आपको पसंद […]
नई दिल्ली। अगर आप भी एंटरटेनमेंट के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। जब आप फोन पर वेब सीरीज, मूवीज या टीवी शो देखते हैं तो चाहते हैं कि साउंड के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन होना चाहिए। ऐसे में मोटोरोला (Moto G04)का अपकमिंग स्मार्टफोन आपको पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
दरअसल, मोटोरोला अपने भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही नया फोन Moto G04 लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए 15 फरवरी को ये स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस फोन के कुछ की फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।
Get the best movie experience with Dolby Atmos Sound.
Launching on 15th Feb @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo, and leading retail stores.#ChhaaJaoge pic.twitter.com/g0zyelPdJt— Motorola India (@motorolaindia) February 11, 2024
इमर्सिव साउंड का अनुभव
बता दें कि बेस्ट मूवी एक्सपीरियंस के लिए मोटोरोला का ये फोन Dolby Atmos Sound के साथ पेश किया जा है। इस संबंध में कंपनी ने ये दावा भी किया है कि अगर आप फोन पर मूवी, टीवी शो या वेब सीरीज़ देखते हैं, तो आपको कंपनी का दावा है कि अगर आप फोन पर मूवी, टी-शो या वेब सीरीज देखते हैं तो आपको साउंड को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
शानदार परफोर्मेंस
इसके अलावा मोटोरोला का ये नया फोन पावरफुल परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ लाया जा रहा है। साथ ही इसमें 128GB स्टोरेज की सुविधा भी मिलेगी।
प्रीमियम डिजाइन
कंपनी Moto g04 फोन को 6.6 इंच, 90Hz पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। इसके अलावा, फोन को एक प्रीमियम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। ये अपकमिंग फोन AndroidTM 14 पर रन करेगा। इसके अलावा ये फोन स्टनिंग कलर्स के उपलब्ध होगा। ये डिवाइस प्रीमियम डिजाइन के साथ-साथ बेहद स्लिम भी रहेंगे।
ये भी पढ़ें- मुफ्त में लगवाएं Jio AirFiber, मिलेंगी बहुत सारी सुविधाएं