नई दिल्ली: वियतनाम की स्मार्टफोन कंपनी मोबिस्टार ने हाल ही में भारत में Mobiistar X1 Notch लॉन्च किया. बेहद आकर्षक लुक और 13 मेगापिक्सल वाले AI सेल्फी कैमरे के साथ कंपनी ने इसे सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया है. ग्रैडिएंट शाइन, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू जैसे तीन रंगों में उपलब्ध इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने 2GB+16GB वाले वैरिएंट की कीमत 8,499 और 3GB+32GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी है. दरअसल, कंपनी मेट्रो सिटीज से साथ ही छोटे शहरों के स्मार्टफोन यूजर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है.
हाल के दिनों में छोटे शहरों में भी सेल्फी को लेकर बढ़े क्रेज को देखते हुए मोबिस्टार ने X1 Notch में बेहतर सेल्फी कैमरा दिया है और इसके लुक को बेहतरीन बनाया है. 2.5डी कर्व्ड ग्लास और डुअल टोन कलर के साथ इसकी बॉडी बेहद आकर्षक दिखती है. एंड्रॉयड वी8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और 5.7 इंच स्क्रीन साइज वाला यह फोन पूरी तरह एचडी डिस्प्ले के साथ है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x1498 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी है.
मालूम हो कि मोबिस्टार कंपनी के को-फाउंडर कार्ल एनगो ने इस फोन के सॉफ्ट लॉन्च के मौके पर कहा था कि हम अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन से कंपीट नहीं कर रहे हैं और हमारा फोकस छोटे शहरों के लोगों के सपने को बड़ा करके दिखाना है, चाहे वह एक स्मार्टफोन के स्तर पर ही क्यों न हो. इसलिए कंपनी ने बहुत कम समय में भारत के 27 राज्यों के 475 शहरों में अपने प्रोडक्ट का विस्तार किया है और 500 डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ ही 32,000 रिटेल स्टोर खोला है. मोबिस्टार के भारत में 1000 से ज्यादा सर्विस सेंटर भी हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…