नई दिल्ली: वियतनाम की स्मार्टफोन कंपनी मोबिस्टार ने हाल ही में भारत में Mobiistar X1 Notch लॉन्च किया. बेहद आकर्षक लुक और 13 मेगापिक्सल वाले AI सेल्फी कैमरे के साथ कंपनी ने इसे सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया है. ग्रैडिएंट शाइन, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू जैसे तीन रंगों में उपलब्ध इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने 2GB+16GB वाले वैरिएंट की कीमत 8,499 और 3GB+32GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी है. दरअसल, कंपनी मेट्रो सिटीज से साथ ही छोटे शहरों के स्मार्टफोन यूजर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है.
हाल के दिनों में छोटे शहरों में भी सेल्फी को लेकर बढ़े क्रेज को देखते हुए मोबिस्टार ने X1 Notch में बेहतर सेल्फी कैमरा दिया है और इसके लुक को बेहतरीन बनाया है. 2.5डी कर्व्ड ग्लास और डुअल टोन कलर के साथ इसकी बॉडी बेहद आकर्षक दिखती है. एंड्रॉयड वी8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और 5.7 इंच स्क्रीन साइज वाला यह फोन पूरी तरह एचडी डिस्प्ले के साथ है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x1498 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी है.
मालूम हो कि मोबिस्टार कंपनी के को-फाउंडर कार्ल एनगो ने इस फोन के सॉफ्ट लॉन्च के मौके पर कहा था कि हम अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन से कंपीट नहीं कर रहे हैं और हमारा फोकस छोटे शहरों के लोगों के सपने को बड़ा करके दिखाना है, चाहे वह एक स्मार्टफोन के स्तर पर ही क्यों न हो. इसलिए कंपनी ने बहुत कम समय में भारत के 27 राज्यों के 475 शहरों में अपने प्रोडक्ट का विस्तार किया है और 500 डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ ही 32,000 रिटेल स्टोर खोला है. मोबिस्टार के भारत में 1000 से ज्यादा सर्विस सेंटर भी हैं.
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला क्राइम केस सामने आया है. जिसमें एक…
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…