Google का चमत्कार, अब देख पाएंगे अपने इलाके का 30 साल पहले वाला रूप

नई दिल्ली: जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही हैं, हमारे आसपास की जगहों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं 20 या 30 साल पहले की दुनिया को वापस लाना मुमकिन नहीं है, लेकिन गूगल ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आया है, जिससे आप उस समय के नज़ारे देख सकते हैं। गूगल ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए आप किसी भी खास जगह को उसके पुराने रूप में देखने सकते है। अब आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर यह जान सकते हैं कि वह जगह 20-30 साल पहले कैसे दिखाई देती थी।

क्या है इस फीचर की खासियत?

गूगल ने अपने मैप और अर्थ सर्विस में एक टाइम ट्रैवल जैसा फीचर जोड़ा है, जिसे इस्तेमाल करके आप पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप किसी बिल्डिंग, सड़क या विशेष जगह को उसके निर्माण के समय देख सकते हैं। गूगल के अनुसार, बर्लिन, लंदन और पेरिस जैसे शहरों की खास जगहों को 1930 के बाद से आज तक के बदलावों के साथ देखा जा सकता है। इस फीचर के जरिए आप जान सकेंगे कि कैसे समय के साथ ये स्थान बदलते गए हैं।

फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल मैप्स या गूगल अर्थ पर उस स्थान को सर्च करना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं। इसके बाद आपको लेयर्स ऑप्शन में जाकर टाइमलैप्स फीचर को चालू करना होगा। ऐसा करने पर आप उस स्थान का पुराना रूप देख सकेंगे। यह एक तरह से डिजिटल टाइम ट्रैवल है, जिससे आप अतीत में उस जगह के नजारे देख पाएंगे।

स्ट्रीट व्यू में 280 अरब तस्वीरें

गूगल ने अपने स्ट्रीट व्यू फीचर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। अब इसमें कार और ट्रैकर्स द्वारा खींची गई 280 अरब से ज्यादा तस्वीरें शामिल की गई हैं, जिनकी मदद से आप दुनिया भर की अलग-अलग जगहों का वर्चुअल टूर कर सकते हैं। यह फीचर आपको ऐसा अनुभव देगा, मानो आप खुद उस जगह पर मौजूद हों। गूगल का स्ट्रीट व्यू फीचर अब 80 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिससे आप रोड और बिल्डिंग को बेहद नजदीक से देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम कंपनियां अक्टूबर महीने की शुरुआत में देने वाली है यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, सिमकार्ड वाले जरूर जान लें

Tags

Googlegoogle earthgoogle featuresgoogle mapGoogle new featuresGoogle time machineGoogle Time Travelinkhabartechtech newsTech UpdateTime Machine
विज्ञापन