नई दिल्ली। आज कल के समय में ज्यादातर घरों में Microwave का इस्तेमाल हो रहा है। इसकी जरूरत उस समय महसूस होती है जब लोगों को खाना गर्म होता है। जिसके लिए Panasonic, Bajaj, Voltas जैसी कंपनियां मार्केट में कई बेहतरीन माइक्रोवेव ला चुकी हैं। ये बेहतर क्वालिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम है पर आप एक अच्छे माइक्रोवेव की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको ऐसे माइक्रोवेव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 15000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
1.Panasonic का 27L Convection माइक्रोवेव
Panasonic का Convection Microwave Oven जो कि 27L की कैपेसिटी के साथ आता है। यही नहीं इसमें ऑटो कुक का भी बेहतरीन फीचर उपलब्ध है। साथ ही घर में इस्तेमाल करने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। इस माइक्रोवेव की कीमत 11,490 रुपये है। आप इसे अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। इस पर 520 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। वहीं HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
2. Bajaj का 17L Solo माइक्रोवेव
Bajaj का Solo Microwave Oven एक कम बजट में आने बेस्ट माइक्रोवेव है। जो कि 17 L की कैपेसिटी और 1 साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें यूजर की सुविधा के लिए टाइमर भी दिया हुआ है। इस माइक्रोवेव को आप अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। आप इसे 4,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर 520 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।
3. IFB का 20 Litre Solo माइक्रोवेव
IFB का यह Solo Microwave Oven छोटे परिवार के लिए बेस्ट ऑपशन है। जो कि 20 L की कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल कैविटी, ऑटो डिफ्रॉस्ट, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन समेत कई अन्य शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया जाता है। इस माइक्रोवेव को आप अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत 6,149 रुपये है। साथ ही इस पर 520 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।
4. Voltas Beko, A Tata Product का 20L, 700W smart solo माइक्रोवेव
Voltas Beko, A Tata Product का solo Microwave oven आपको किचन में आपको स्मार्ट कुकिंग का एहसास दिलाएगा। जो कि 20L की कैपेसिटी और 700W पावर कंजप्शन के साथ आता है। यह खाने की चीजों को गर्म करने, डीफ्रॉस्ट और पूरी तरह से पकाने में सक्षम है। सात ही इस माइक्रोवेवे में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस माइक्रोवेव को आप अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। जिसकी कीमत 5,190 रुपये है। साथ ही इस पर 520 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…