Advertisement
  • होम
  • टेक
  • माइक्रोसॉफ्ट ने सत्य नडेला को दिया दिवाली तोहफा, 66 % सैलरी में की बढ़ोत्तरी

माइक्रोसॉफ्ट ने सत्य नडेला को दिया दिवाली तोहफा, 66 % सैलरी में की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली : टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है। इससे पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने मार्केट में कैसा प्रदर्शन किया है। कंपनी की इस सफलता का श्रेय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को दिया जा रहा है, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नई […]

Advertisement
Satya Nadella
  • October 25, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है। इससे पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने मार्केट में कैसा प्रदर्शन किया है। कंपनी की इस सफलता का श्रेय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को दिया जा रहा है, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नई जान फूंक दी है। ऐसा लगता है कि सत्य नडेला को उनके काम का इनाम मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्य नडेला की सैलरी में 66 फीसदी का इजाफा हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट का सालाना ब्योरा देने वाली इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2018-19 में नडेला की सालाना आय 49 मिलियन डॉलर (ज्यादातर शेयर के रूप में) रही। भारतीय रुपये में यह रकम करीब 350 करोड़ रुपये होती है। पिछले साल सत्य नडेला की आय करीब 25 मिलियन डॉलर थी। साल 2017 में उन्होंने करीब 20 मिलियन डॉलर कमाए थे। इससे साफ पता चलता है कि पिछले दो साल में उनकी आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

कंपनी का प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ा

रिपोर्ट के मुताबिक जब सत्य नडेला ने कंपनी की कमान संभाली थी, तब माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 302 बिलियन डॉलर (302 अरब डॉलर) था। सत्य नडेला ने साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला था। 4 सितंबर 2018 को कंपनी 850 बिलियन डॉलर की हो गई। माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की आय में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 125.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है। कंपनी की शुद्ध आय में 137 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

यह भी पढ़ें :-

Amazon का दिवाली स्पेशल ऑफर, महंगे लैपटॉप्स मिल रहा शानदार डिस्काउंट

Advertisement