Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi Super Sale: शाओमी एमआई सुपर सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे धांसू रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी 6ए और पोको एफ1 स्मार्टफोन्स

Mi Super Sale: शाओमी एमआई सुपर सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे धांसू रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी 6ए और पोको एफ1 स्मार्टफोन्स

Mi Super Sale: शाओमी की सेल में ग्राहकों को कई शानदार स्मार्टफोन्स और अन्य डील्स मिल रही हैं. यह सेल 25 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी. रेडमी नोट 6 प्रो, पोको एफ1, शाओमी रेडमी वाई2 और कई अन्य स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Advertisement
Mi super sale
  • March 26, 2019 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एमआई सुपर सेल 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 28 मार्च तक चलेगी. इस सेल में ग्राहकों को शाओमी के प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं, जिसमें मोबीक्विक, अमेजन पे, पेटीएम और एसबीआई कार्ड के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई और डिस्काउंट कूपन शामिल हैं. इसके साथ ही शाओमी क्रैकर निंजा गेम या अन्य गैजेट जीतने का मौका भी दे रहा है.

शाओमी ने IXIGO, अमेजन पे, पेटीएम, मोबीक्विक औस एसबीआई के साथ भी पार्टनरशिप की है, जो हर खरीद पर इंस्टेंट डिस्काउंट, कूपन्स और कैशबैक दे रहे हैं. इस सेल के तहत आप रेडमी नोट 6 प्रो, पोको एफ1, रेडमी वाई2 और कई अन्य धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. अन्य शानदार ऑफर्स के लिए आप किसी भी डिवाइस को चुनकर अन्य वेब पोर्टल पर उनके बाकी ऑफर्स भी चुन सकते हैं.

इस सेल में आपको 6,999 रुपये वाला रेडमी 6ए स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये में मिल जाएगा. इसके लिए आपको in.event.mi.com पर जाना होगा. यह फोन 5.45 इंच का है और इसमें 2 जीबी रैम, 16जीबी/32जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256एमबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. यह फोन ड्यूल सिम (नैनो+नैनो+माइक्रो एसडी) पर चलता है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

वहीं शानदार रेडमी नोट 6 प्रो फोन भी यहां उपलब्ध है, जिसमें 6.26 इंच की स्कीन है. यह 1.8GHZ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 पर चलता है. इसमें 6जीबी/4जीबी रैम और स्टोरेज 64 जीबी है. मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है.

वहीं सेल में शानदार पोको एफ1 भी मिल रहा है, जिसकी कीमत वैसे तो 24,999 रुपये है. लेकिन यह आपको 20,999 रुपये में मिल जाएगा. यह फुल एचडी फोन 6.18 इंच का है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा है. यह फोन ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्लेटफॉर्म पर चलता है. एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने वाला यह फोन हायब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है.

इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा लगा है. शाओमी रेडमी वाई2 भी सेल का हिस्सा है, जो यूं तो 10,499 रुपये का है. लेकिन सेल में यह 7,999 में मिल रहा है. 5.99 इंच स्क्रीन वाले इस एचडी फोन में 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. दूसरा मॉडल 4जीबी/64जीबी वाला है. यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है.

Amazon Apple Fest: अमेजन पर एप्पल सेल में आईफोन एक्स, एप्पल वॉच समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 37,999 रुपये में खरीदें आईफोन 7

Amazon Fab Phone Fest: अमेजन फिर लाया मोबाइल सेल, इन स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

 

Tags

Advertisement