Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi Super Sale: रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ 1 सहित शाओमी के कई मोबाइल फोनों की खरीददारी पर मिल रही है छूट, यहां देखें डिटेल

Mi Super Sale: रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ 1 सहित शाओमी के कई मोबाइल फोनों की खरीददारी पर मिल रही है छूट, यहां देखें डिटेल

Mi Super Sale: शाओमी Mi Super Sale लेकर एक बार फिर आया है. इस सेल में कई ऑफसर और डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं. सेल 31 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 6 Pro, Redmi Y3, Mi A2 और Poco F1 पर शानदार डील्स मिल रही हैं.

Advertisement
Mi Super sale begins
  • August 27, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Mi Super Sale:शाओमी की Mi सुपर सेल का आगाज हो चुका है. आप इस दौरान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर छह दिन की लंबी बिक्री अवधि के दौरान कई स्मार्टफोन और मोबाइल पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं. Mi सुपर सेल में Xiaomi एक्सचेंज ऑफर के साथ बड़े अच्छे ऑफर देखने को मिल रहे हैं. जिसमें Mi A2, Redmi Y2, Poco F1, और Redmi Note 7 Pro जैसे फोन पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं Xiaomi ने HDFC बैंक के डेबिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफ़र दिया है. Mi Super सेल 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी.

Mi सुपर सेल के दौरान HDFC डेबिट कार्ड के यूजर्स को शॉपिंग पर 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. Mi Super की बिक्री Xiaomi के आधिकारिक ई-कॉमर्स स्टोर aka Mi.com पर हो रही है.

– रेडमी नोट 7 प्रो: Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में रेडमी नोट 7 प्रो लॉन्च किया था. स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत स्मार्टफोन के बेस मॉडल के लिए है.

– रेडमी वाई 3: लेटेस्ट सेल्फी फोकस्ड रेडमी फोन उर्फ ​​रेडमी वाई 3 भी 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बैंक ऑफर लागू करने के बाद Redmi Y3 8,550 रुपये में उपलब्ध होगा. Redmi Y3 8,999 रुपये में आता है. इसके अलावा, Xiaomi Redmi Y3 एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का ऑफर भी दे रहा है.

-रेडमी नोट 6 प्रो: Mi Super सेल के दौरान Note 6 Pro 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बिक रहा है. बैंक ऑफर लागू करने के बाद Redmi Note 6 Pro 11,400 रुपये में उपलब्ध होगा.

Amazon Wonder Women Fest Sale: अमेजॉन के वंडर वुमन फेस्ट में क्लोदिंग, फुटवियर, फैशन ज्वैलरी और मेकअप किट पर मिलेगी 80 पर्सेंट तक छूट, जानें सारी डिटेल

Flipkart August Month End Mobile Sale: फ्लिपकार्ट पर वीवो जेड 1 प्रो समेत इन मोबाइल फोन पर मिल रही भारी छूट, जल्द सस्ते में खरीदें

Tags

Advertisement