Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi Super Sale Offers: शाओमी Mi सुपर सेल में रेडमी नोट 7एस, रेडमी 7 समेत इन मोबाइल फोन के दाम हुए कम, अब सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन

Mi Super Sale Offers: शाओमी Mi सुपर सेल में रेडमी नोट 7एस, रेडमी 7 समेत इन मोबाइल फोन के दाम हुए कम, अब सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन

Mi Super Sale Offers: शाओमी अब भारत में अपने Mi सुपर सेल के नए सीजन के साथ कई फोन पर छूट दे रही है. बिक्री 12 अगस्त से शुरू हुई है जो 18 अगस्त तक चलेगी. आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर ग्राहक Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7S और Redmi Y3 जैसे फोन को आप रियायती कीमतों पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
Mi Super Sale Offers
  • August 13, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Mi Super Sale Offers: शाओमी भारत में अपने Mi सुपर सेल के साथ वापस आया है. जिसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, और 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये और उससे अधिक छूट मिल रही है. चुनिंदा स्मार्टफोन पर Mi एक्सचेंज के साथ 2,000 डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर Redmi Note 7 Pro 9 14,960, Redmi Note 7S 10,470, Redmi 7, Redmi 7A, Redmi 6, Redmi 6 Pro जैसे फोन पर छूट मिल रही है.

रेडमी नोट 7 एस और रेडमी नोट 7 प्रो साइट पर ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफर के साथ उपलब्ध है. Redmi Note 7S जो कि 3GB/32GB वैरिएंट के साथ है इसकी कीमत 9,999 रुपए है. वहीं 4GB/64GB मॉडल 11,999 रुपए में उपलब्ध है. रेडमी नोट 7 एस छूट के साथ मौजूद है. इसके साथ ही एचडीएफसी डेबिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक, नो कॉस्ट EMI विकल्प मौजूद हैं.

दूसरी ओर, रेडमी नोट 7 प्रो जो कि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ है 13,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है. रेडमी नोट 7 प्रो 2000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है. इसे 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. तीनों वेरिएंट, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है.

इस सेल के जरिए लोग फोन खरीद रहे हैं. इस पर उचित कीमत के साथ फोन उपलब्ध हैं. ग्राहक इन सेल का जमकर फायदा उठा रहे हैं. इस सेल में कई फोनों पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं. साथ ही छूट मिल रही है.

Reliance Jio AGM Social Media Reaction: रिलांयस जियो के एजीएम में मुकेश अंबानी ने की छप्पर फाड़ घोषणाएं, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Flipkart National Shopping Days Sale Extended: फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डे सेल 15 अगस्त तक बढ़ी, अब घरेलू सामनों पर ही मिलेगी छूट

Tags

Advertisement