Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi LED TV 4X PRO Sale: 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट और एमआई की साइट पर होगी Mi LED TV 4X PRO की सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi LED TV 4X PRO Sale: 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट और एमआई की साइट पर होगी Mi LED TV 4X PRO की सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi LED TV 4X PRO Sale: 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट और एमआई की साइट पर Mi LED TV 4X PRO की पहली सेल होगी. इस सेल में आप कई स्मार्ट फीचर्स वाले इस एंड्रॉयड टीवी को काफी कम कीमतों पर खरीद सकेंगे.

Advertisement
Mi LED TV 4X PRO 138.8 cm (55)
  • January 11, 2019 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शाओमी स्मार्ट टीवी लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. Mi LED TV 4X PRO लांच के तुरंत बाद ही सस्ती कीमत पर आपको मिल सकेगी. जीहां 15 जनवरी को कंपनी ने सेल अनाउंस किया है. फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से आप ये स्मार्ट एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.
इस  टीवी की कीमत 39,999 रुपए है और ये 55 इंच 4K HDR पैनल से लैस है. ये टीवी शाओमी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पैचवॉल के साथ आता है. 39,999 रुपये में मिलने वाली इस एंड्रॉयड टीवी के साथ आपको एक 10-बिट पैनल मिलता है, जो 4K और HDR में कंटेन्ट देने में सक्षम है. टीवी पर 700.000+ की स्टोरेज क्षमता है और लगातार इसके कैटलॉग में कन्टेंट बढ़ाया जा रहा है. ये टीवी 60Hz पर 4K एचडीआर देता है. इस एंड्रॉयड टीवी को आप हमेशा एक क्रोमकास्ट, फायर टीवी स्टिक या किसी और बॉक्स में प्लग कर सकते हैं. हालांकि लांच के वक्त टीवी के स्पीकर को बहुत अच्छा नहीं बताया गया था.

आप इस स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी के जरिए बेहतरीन तरीके से घर बैठे अपनी पसंद की फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. तो अगर आप 40 हजार के बजट में एक 4K टीवी की तलाश में हैं, तो Mi LED TV 4X PRO का ये सेल आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है.

Xiaomi Mi TV Launch: शाओमी का बड़ा धमाका, आज भारत में लॉन्च करेगा 65 इंच का धांसू एलईडी टीवी

Mi Soundbar Specifications: भारत में शाओमी ने लॉन्च किया Mi साउंडबार, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 

Tags

Advertisement