Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi Fan Festival 2019 Sale: शाओमी की बंपर सेल में मोबाइल फोन, टीवी, ब्लूटूथ स्पीकर समेत ये प्रोडक्ट्स खरीदें सस्ते दाम में

Mi Fan Festival 2019 Sale: शाओमी की बंपर सेल में मोबाइल फोन, टीवी, ब्लूटूथ स्पीकर समेत ये प्रोडक्ट्स खरीदें सस्ते दाम में

Mi Fan Festival 2019 Sale: शाओमी इंडिया 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक Mi फैन फेस्टिवल लेकर आया है. इस सेल में चुनिंदा Mi और रेडमी स्मार्टफोन के साथ एलईडी टीवी, ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक, Mi बैंड जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते दाम में मिल रहे हैं. यह सेल Mi के सभी आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. शाओमी इस सेल में 1 रुपये में बंपर ऑफर भी लेकर आई है.

Advertisement
Mi Fan Festival 2019 Sale xiaomi India Redmi mobile smatphones at cheap price
  • April 4, 2019 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन और गैजेट्स निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर जबरदस्त सेल लेकर आई है. Mi फैन फेस्टिवल सेल गुरुवार से शुरू हो गई है. यह सेल 6 अप्रैल तक चलेगी. सेल के दौरान आप शाओमी के मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्पीकर, Mi बैंड, एलईडी टीवी को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. शाओमी चुनिंदा Mi प्रोडक्ट्स पर 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक भारी डिस्काउंट दे रहा है. आप शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, Mi Home, Mi store के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्टनर प्लेटफॉर्म पर सेल के दौरान डिस्काउंट ऑफर पा सकते हैं. Mi फैन फेस्टिवल में 5,998 रुपये या उससे ज्यादा की खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Mi Pay से भुगतान करने पर Mi TV और Redmi Note 7 जीतने का भी मौका है. आइए जानते हैं Mi फैन फेस्टिवल सेल में किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट मिल रही है.

Mi Fan Festival Sale 2019 में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट-

इस सेल में Redmi 6 मोबाइल फोन पर अधिकतम 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप 6,999 रुपये तक के कम दाम में खरीद सकते हैं.

Redmi Note 6 Pro पर अधिकतम 5,000 रुपये का डिस्काउंट है. इस फोन की बेस प्राइज 15,999 रुपये है. सेल में आप इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Redmi 6 Pro पर भी अधिकतम 3,500 रुपये की छूट मिल रही है. Mi फैन फेस्टिवल सेल के दौरान इसे 7,999 रुपये तक की कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

सबसे खास शाओमी के स्मार्टफोन Poco F1 पर भी इस सेल में 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की बेस प्राइज 24,999 रुपये है और 6 अप्रैल तक यह 19,999 रुपये की कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

इसी तरह Redmi Y2 पर कंपनी 3,500 रुपये की छूट दे रही है. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसकी खरीद पर आपको 799 रुपये का Mi Protect भी मिलेगा.

इसके अलावा Mi A2 शाओमी की Mi फैन फेस्टिवल सेल में 11,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.

Redmi Note 5 Pro पर आप अधिकतम 6,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यह फोन 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में बिक रहा है.

Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Flash Sale Date-

Mi फैन फेस्टिवल में शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की अगली फ्लैश सेल 5 अप्रैल यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे होगी. इसके अलावा हाल में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए सबसे किफायती स्मार्टफोन Redmi Go को बिना फ्लैश सेल के सीधे खरीद सकते हैं. यानी कि Mi फैन फेस्टिवल में रेडमी गो को खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Mi फैन फेस्टिवल में शाओमी के इन प्रोडक्ट्स पर भी मिल रही छूट-

सेल में 6 अप्रैल तक Mi ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2 की कीमत 1,100 रुपये तक कम कर दी गई है. इसे आप 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Mi इयरफोन्स भी 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

चाइनीज कंपनी शाओमी इस सेल में चार्जर और केबल पर भी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. सबसे खास शाओमी के लेटेस्ट Mi Band 3 को 1,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी Mi फैन फेस्टिवल में एलईडी टीवी, एयर प्योरिफायर, ब्लूटूथ स्पीकर, साउंडबार जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है. 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

BSNL Internet Connectivity in Plane: हवाई यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब प्लेन में बीएसएनएल के वाई फाई से चला पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट

Realme 3 Units India Sale: तीन हफ्ते में बिके 5 लाख रियल मी 3 मोबाइल फोन, 9 अप्रैल को फिर होगी सेल

Tags

Advertisement