नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स निर्माता कंपनी शाओमी भारत में बंपर सेल लेकर आया है. 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक Mi फैन फेस्टिवल नाम से सेल शाओमी इंडिया की सेल जारी है. Mi सेल में स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, पावर बैंक, इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, चार्जर समेत कई प्रोडक्ट्स सस्ते दाम पर मिल रहे हैं. आप शाओमी के ऑफिशियर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Mi.com, MI store, Mi Home समेत कई आधिकारिक ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही Mi Fan Festival 2019 में आप महज 1 रुपये में Mi LED TV 4A PRO 32 और Mi Sports ब्लूटूथ ईयरफोन्स खरीद सकते हैं.
Mi LED TV 4A PRO और Mi Sports Bluetooth Earphones खरीदें एक रुपये की कीमत पर-
Mi फैन फेस्टिवल में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक तीनों दिन Mi Re. 1 फ्लैश सेल भी दी गई है. इस सेल में रोजाना दो प्रोडक्ट को एक रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए रखा जा रहा है. तीनों दिन दोपहर 2 बजे यह फ्लैश सेल होती है. शुक्रवार 5 अप्रैल को Home Security Camera Basic 1080p और Poco F1 6GB+64GB को Mi Re. 1 सेल में लिस्टेड किया गया.
वहीं शनिवार 6 अप्रैल को आप Mi Sports Bluetooth Earphones और Mi LED TV 4A PRO को एक रुपये में खरीद सकते हैं. शाओमी के सभी ऑफिशियल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 6 अप्रैल दोपहर 2 बजे₹1 फ्लैश सेल होगी.
Mi ₹1 फ्लैश सेल के लिए ध्यान रखने योग्य बातें-
Mi की ₹1 सेल के समय का खास ध्यान रखें. आपके पास सिर्फ 6 अप्रैल दोपहर 2 बजे यह फ्लैश सेल होगी. इसके लिए आप पहले से तैयार रहें. आप Mi.com, Mi Home या MI Store पर दोनों प्रोडक्ट्स 1 रुपये में खरीद सकते हैं. इस सेल में बिक्री पर आने वाले प्रोडक्ट की क्वांटिटी सीमित होती है, इसलिए सेल शुरु होते ही चंद सैकंड में ये प्रोडक्ट्स बिक जाते हैं. यदि देरी कर दी तो आपको आउट ऑफ स्टॉक शो होगा, यानी कि सेल के सभी उत्पाद बिक गए हैं. यदि आपकी किस्मत रही तो Mi फैन फेस्टिवल के आखिरी दिन दोपहर दो बजे Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स और Mi एलईडी टीवी 4ए प्रो को एक रुपये में खरीद सकते हैं.
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…