नई दिल्ली : मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग समय-समय पर अनोखे प्रोडक्ट लॉन्च कर दुनिया को चौंका देते हैं, हालांकि कई बार उनके प्रोडक्ट बाजार को पसंद नहीं आते, लेकिन मेटा फिलहाल एक बिल्ट-इन कैमरे वाले ईयरफोन पर काम कर रहा है. ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये सच है कि आमतौर पर आप […]
नई दिल्ली : मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग समय-समय पर अनोखे प्रोडक्ट लॉन्च कर दुनिया को चौंका देते हैं, हालांकि कई बार उनके प्रोडक्ट बाजार को पसंद नहीं आते, लेकिन मेटा फिलहाल एक बिल्ट-इन कैमरे वाले ईयरफोन पर काम कर रहा है. ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये सच है कि आमतौर पर आप गाने सुनने के लिए जिस हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें एक कैमरा भी होता है. मेटा के इन हेडफोन को Camerabuds बता रहा है.
also read
KKK 14: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ होने वाली है शिल्पा शिंदे की एंट्री
बता दें कि दोनों कैमरा हेडफोन पर कैमरे लगाए जाएंगे, और ये कैमरे आपके आसपास की चीजों को रिकॉर्ड करेंगे और आपके सवालों का जवाब भी दें सकते है. इसके साथ ही मेटा प्रोजेक्ट अभी अपने पहले चरण में बताया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अभी डिजाइन पर भी अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन इस Camerabuds को जल्द लाने की उम्मीद की जा रही है.
Camerabuds में एआई का भी सपोर्ट होगा जो कि translate भी करेगा, और दोनों बड्स में बाहर की ओर कैमरे लगे होंगे. इन बड्स में लगे कैमरे के साथ मल्टीमॉडल एआई का सपोर्ट होगा, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यूजर्स के साथ बड्स का कम्युनिकेशन लैग फ्री होगा या फिर कंपनी के स्मार्ट ग्लास की तरह ही होगा.
also read
हरियाणा बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुःख, 10 लोगों की हो चुकी है मौत