नई दिल्ली: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को हाल ही में लाखों यूजर्स ने अलविदा कह दिया है। इस बदलाव का फायदा प्रतिद्वंद्वी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Bluesky को हुआ है, जो अब तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ब्लूस्काई के बोर्ड में ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एलन मस्क द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को खुल कर सपोर्ट किया गया । ट्रंप ने हाल ही में चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को धन्यवाद देते हुए सरकार में DOGE विभाग का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। यह फैसलाकई यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने X छोड़ने का फैसला कर लिया। इसी बीच Bluesky ने हाल ही में बताया कि एक दिन में 10 लाख से अधिक यूजर्स उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। वहीं 6 नवंबर को उनकी वेबसाइट पर रिकॉर्ड 1.2 मिलियन विजिटर्स आए।
जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 25 लाख नए यूजर्स ने X से Bluesky पर शिफ्ट किया है, जिससे Bluesky के कुल यूजर्स की संख्या 16 मिलियन के पार पहुंच गई है। इसके अलावा यूजर्स के प्लेटफॉर्म छोड़ने की एक और बड़ी वजह X के आने वाले टर्म्स ऑफ सर्विस हैं। इन शर्तों के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर किसी भी विवादित या अफवाह फैलाने वाले कंटेंट पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह बदलाव 17 नवंबर से लागू होने वाला है, जिसे लेकर यूजर्स ने चिंता जताई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान X पर कई गलत जानकारी पोस्ट की गई, जिससे यूजर्स परेशान हुए। इसके अलावा, कुछ का कहना है कि मस्क का प्लेटफॉर्म अब फ्री एक्सप्रेशन को सपोर्ट नहीं कर रहा है. इसके करण Bluesky ने Meta और Threads को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि Threads अभी भी मोबाइल ऐप यूजर्स के मामले में आगे है।
ये भी पढ़ें: आप भी जान लें Whatsapp की ये Unknown ट्रिक्स, होगा फायदा ही फायदा
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…